अब तक योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच शब्दों के बाण लगातार चलाए जा रहे थे l लेकिन अचानक ज्ञानव्यापी मस्जिद को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज यादव ने इस जंग में अपने आप को शामिल कर लिया है l मनोज यादव ने न सिर्फ योगी सरकार की आलोचना की है,बल्कि योगी सरकार की तानाशाही पर भी सवाल उठा दिए हैं ? आखिर मनोज यादव योगी सरकार पर क्यों बिफर रहे हैं और क्यों योगी आदित्यनाथ ने राहुल और अखिलेश को एक साथ निशाने पर ले लिया है ? दरअसल,उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में मौजूद ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बड़ा बयान दिया l उन्होंने कहा है,कि दुर्भाग्य से आज लोग उसको दूसरे शब्दों में ‘मस्जिद’ कहते हैं, लेकिन वह ज्ञानवापी साक्षात ‘विश्वनाथ’ हीं हैं l
सीएम योगी के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज यादव ने भी योगी सरकार की कार्यवाहियों और उनके बयानों पर कड़ी आलोचना की है l तीखा प्रहार करते हुए मनोज यादव ने कहा,कि अभी यह मामला विचाराधीन है, लेकिन अगर जीत जाइएगा तो इसे तोड़िएगा मत l उसी में बैठकर पूजा करिएगा,लेकिन कैसे मेरी बात आप मान लोगे? मुझे याद है,कि इसी तरह आप अयोध्या में कह रहे थे कि वह मंदिर है, बाद में उसको तोड़ दिया l तोड़कर आपने क्या बना दिया यह,आपको बेहतर पता है l आपने उसे लीकेज मंदिर भी बना दिया l ताजमहल को आप लोग तेजो महालय कहते हैं l कितनी ऐसी चीजें हैं, जिस पर आप खुद विवादित बोलते हो और यह बयान भी विवादित है l
उन्होंने आगे कहा कि, संवैधानिक पद की शपथ लेने के बाद न्यायपालिका में चल रहे मामलों पर आप कैसे टिप्पणी कर सकते हैं ? किस अधिकार के साथ कर सकते हैं ?आप मुख्यमंत्री हैं, इस देश का कानून नहीं हैं l कानून उतना ही आप पर लागू है,जितना आपका दायरा है l
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर छिड़े विवाद पर उन्होंने कहा,कि सरकार के लोगों को बड़ा सोच समझकर बात करना चाहिए l अगर राहुल गांधी कुछ देश के खिलाफ बोल रहे हैं,पहली बात तो सरकार को कठोर एक्शन लेना चाहिए l उन पर एफाईआर होनी चाहिए l बेबजह बातें करने से कुछ नहीं होगा l उसका कोई आधार नहीं l किसी इंसान को बदनाम करने की इजाजत भारत का कानून नहीं देता है l किसी व्यक्ति, किसी संगठन ने देश की बुराई की हो तो एफाईआर करो, नहीं तो माफी मांगो l मनोज यादव की कड़ी टिप्पणी के बाद, योगी आदित्यनाथ एक्शन मूड में नजर आ सकते हैं l जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट की फटकार के बाद,योगी आदित्यनाथ पर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं ?तो ऐसे में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज यादव का दिया गया यह बयान,कहीं ना कहीं योगी सरकार के लिए हैरानी और परेशानी पैदा करने वाला भी हो सकता है,क्योंकि मामला न्यायपालिका से जुड़ा हुआ है और लगातार न्यायपालिका योगी सरकार के एक्शन और उसके रिएक्शन पर सवाल उठा रही है l