लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने अपनी रणनीति पूरी तरह से प्रचार को लेकर बना ली थी और इस प्रचार के एक हिस्से को मोदी और योगी पूरे भारत में लीड करते दिखे भी रहे हैं l कल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जैसे ही राजनाथ सिंह ने अपना नामांकन पर्चा भरा l उनके नामांकन यात्रा में जय श्री राम के नारों के साथ,400 पर भाजपा की सरकार,जैसे तमाम वक्तव्य गगनचुंबी इमारतो को हिला रहे थे l योगी उनके सारथी के रूप में नजर आए l मतलब साफ था,कि हिंदुत्व की लड़ाई में योगी और मोदी आगे बढ़ते देख रहे हैं lउत्तर प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक और मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक,हर जगह एक के बाद एक,ताबड़तोड़ रैलियां में न सिर्फ मोदी अपना जलवा बिखेर रहे हैं lबल्कि योगी आदित्यनाथ भी मोदी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में हुई उपलब्धियां को,जनता के बीच लाने की पूरी भरसक कोशिश भी कर रहे हैं lइस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया गठबंधन को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं हैं,जो सीधे तौर पर,संविधान के छेड़छाड़ और आरक्षण के मुद्दे को केंद्रित कर रहा है l
आखिर मोदी ने महाराष्ट्र की सरजमी से ऐसा क्या कहा ?जिससे,उड़ गई है इंडिया गठबंधन की नींद l दरअसल,कांग्रेस इन दिनों भारतीय जनता पार्टी पर तीसरी बार सत्ता मिलने पर संविधान बदलने की आशंका व्यक्त कर रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को उसी के बिछाए जाल में फंसा दिया l कर्नाटक में मुसलमानों को ओबीसी श्रेणी में डालकर आरक्षण देने के माडल की बात कह कर कांग्रेस की बोलती बंद कर दी l मोदी ने कहा,कांग्रेस देश के संविधान की मूल भावना को ठेस पहुंचाते हुए धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है l उसकी इस कोशिश को मोदी जीते जी पूरा नहीं होने देगा l प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में तीन रैलियों को संबोधित किया l पहले सोलापुर में, फिर सातार में, और उसके बाद पुणे में भाजपा और राजग प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, मोदी ने हुंकार भरी और कहा कि धर्म के आधार पर देश को बांटनेवाले लोग,अब धर्म के आधार पर एससी, एसटी और ओबीसी को संसद और संविधान के द्वारा मिले हुए आरक्षण पर डाका डाल करके l
धर्म के आधार पर मुसलमानों को देने की योजना बना रही है l उन्होंने कर्नाटक में ऐसा करने की शुरुआत भी कर दी है l वहां मुसलमानों को एक फतवा निकालकर,ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण में उन्हें अधिकारी बना दिया l अब वह संविधान बदलकर यही फार्मूला पूरे देश में लागू करना चाहती है l उन्होंने कांग्रेस और आइएनडीआइए गठबंधन को चेतावनी देते हुए कहा,कि मोदी जब तक जिंदा है,जब तक जनता-जनार्दन का मुझपर आशीर्वाद है, धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करने की कोशिश और संविधान बदलने की कोशिश आप पूरी नहीं कर पाएंगे l मोदी ऐसा कभी नहीं होने देगा l लिख के रखना और जो लोग ये मंसूबे रखते हैं, उन्हें ये देश हमेशा के लिए राजनीति के नक्शे से मिटा देगा l मतलब साफ है,कि महाराष्ट्र की सरजमी से मोदी ने सीधे तौर पर इंडिया गठबंधन को चैलेंज किया है और आरक्षण के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की है lयही नहीं चेतावनी भरे लहजे में इंडिया गठबंधन को समझाने की कोशिश भी की l फिलहाल मोदी और योगी की तमाम रेलियो और जनसभाओं में,इस समय हिंदुत्व का मुद्दा छाया हुआ है और निशाने पर इंडिया गठबंधन सीधे तौर पर बना हुआ है l