India Junction News

फुल फॉर्म में आ गया “इंडिया गठबंधन” l बीजेपी हुई परेशान !

India Junction News Bureau

Author

Published: October 18, 2024 4:43 pm

उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर,जहां कयास लगाए जा रहे थे,कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच इंडिया गठबंधन बनने के बाद दरार पड़ जाएगी,तो वहीं अब सत्ता पक्ष भाजपा के लिए हैरानी और परेशानी वाली खबर भी सामने आ गई है l आखिर वह खबर क्या है ? जिससे भाजपा की पेशानी पर बल पड़ सकता है l आज की इस रिपोर्ट में यह सब कुछ हम आपको दिखाएंगे भी और बताएंगे भी l दरअसल,हरियाणा में खाली हाथ रहने के बावजूद सपा यूपी में कांग्रेस के साथ रिश्ता बनाए रखेगी l यूपी में उपचुनाव वाली 10 सीटों में सपा 8 पर अपने उम्मीदवार उतारेगी l सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने का फैसला किया है l कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है,कि उन्हें अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है l कांग्रेस पांच सीटें मांग रही थी l यूपी में 10 सीटों गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, करहल, कटेहरी, मिल्कीपुर, मझवां, फूलपुर और सीसामऊ में चुनाव होने हैं l इसमें मिल्कीपुर छोड़ बाकी नौ सीटों पर चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है l

सपा ने करहल, कटेहरी, मिल्कीपुर, मझवां, फूलपुर, मीरापुर और सीसामऊ के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं l कुंदरकी के लिए भी जल्द चेहरा तय कर दिया जाएगा l सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि,उपचुनाव के लिए हुए समझौते के तहत अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट के साथ गाजियाबाद सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी lहरियाणा में कांग्रेस की करारी हार के अगले दिन ही सपा ने यूपी में छह सीटों पर उपचुनाव के उम्मीदवार घोषित कर दिए थे l इसे कांग्रेस के लिए संदेश माना जा रहा था। कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने भी सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत से इनकार किया था l सूत्रों का कहना है,कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण के दौरान राहुल व अखिलेश की मुलाकात के बाद सीट बंटवारे पर सहमति बनी l गुरुवार को भी अखिलेश ने कहा था कि यूपी में गठबंधन जारी रहेगा lसपा ने बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली की बेटी सुंबुल राणा को मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से उम्मीदवार बनाया है l

यह भी पढ़ें :   अखिलेश का बीजेपी पर आक्रामक होना,कौन सी रणनीति का हिस्सा ?

गुरुवार को स्थानीय नेताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सुंबुल का नाम तय किया है l सुंबुल बसपा के पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू हैं l कादिर राणा इस समय सपा में हैं l मुनकाद और कादिर का सियासी रिश्ता 2010 में पारिवारिक रिश्ते में बदला था, तब कादिर भी बसपा में थे l 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले कादिर सपा में शामिल हो गए थे l मीरापुर सीट सपा के साथ गठबंधन में रालोद ने जीती थी l हालांकि, लोकसभा चुनाव के पहले रालोद ने भाजपा का साथ पकड़ लिया l मीरापुर के विधायक चंदन चौहान के बिजनौर से सांसद बनने के बाद,यहां उपचुनाव हो रहा है l सपा अब तक उपचुनाव वाली सात सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है l इसमें छह टिकट नेताओं के परिवार में ही गए हैं l अल्पसंख्यकों की भागीदारी का संदेश देने के लिए अखिलेश ने अब तक तीन टिकट मुस्लिमों को दिए हैं l फिलहाल इसी ताने-बाने के साथ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पूरे दमखम के साथ उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे,तो वहीं उनके सामने योगी आदित्यनाथ एक चट्टान की तरह खड़े होंगे शय और मात के खेल में कौन से दल को जीत मिलती है ? यह भी देखने वाली बात होगी l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top