India Junction News

केजरीवाल जेल से आए बाहर,BJP में मचा हडकंप !

India Junction News Bureau

Author

Published: September 13, 2024 3:16 pm

दरसल … ईडी ( Enforcement Directorate) द्वारा अदालत में ये कहा की आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सरगना और मुख्य साजिशकर्ता हैं , ईडी में अपनी एप्लीकेशन में कहा की केजरीवाल कुछ व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने की साजिश में शामिल थे और लाभ के बदले वो शराब व्यवशायियों से रिश्वत की मांग की थी । एजेंसी ने कहा की ,आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव में अपराध की आए का इस्तेमाल किया । जिसमे केजरीवाल मुख्य निर्णायकार हैं ,l

तो वहीँ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए आज का दिन खुशियां लेकर आया है. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत मंजूर कर दी है. वे आज तिहाड़ जेल से बाहर निकल सकते हैं. कोर्ट ने केजरीवाल से जुड़ी दो याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि केजरीवाल को जमानत मिल गई है. अब वो हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे और पार्टी की रणनीति को जमीन पर उतारेंगे तो वही अब ये भी कहा जा रहा है की केजरीवाल की रिहाई से BJP और कांग्रेस की टेंशन बढ़ सकती है


दरअसल, हरियाणा में बीजेपी की 10 साल से सरकार है. कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है. अब तक दोनों ही पार्टियां चुनावी अभियान में दमखम दिखाती आ रही हैं. इंडिय नेशनल लोकदल, जननायक जनता पार्टी भी मैदान में है. अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP ने भी सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. AAP को चुनाव में सबसे ज्यादा कांग्रेस और बीजेपी के बागी नेताओं से उम्मीदें हैं. 2019 से इस बार AAP ने अपने संगठन का विस्तार भी कर लिया और कई इलाकों में मजबूत पकड़ भी बनाई है. हालांकि, ये तो चुनाव नतीजे के बाद ही स्पष्ट होगा कि AAP का विधानसभा चुनाव में कितना जादू चलता है? लेकिन, अरविंद केजरीवाल की रिहाई ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के चेहरे पर चमक बिखेर दी है.

यह भी पढ़ें :   OP राजभर का हुआ छड़ी से मोहभंग, हाँथ लगी सियासी चाभी.

तो वहीँ केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल उनकी गैरमौजूदगी पर उनकी जिम्मेदारियां संभालती हुई नज़र आ रही हैं l उन्होंने केजरीवाल को हरियाणा के लाल ओर हरियाणा के शेर के तौर पर पेस किया l तो वहीँ बड़े नेताओं की रेलियों के कार्यक्रम तय हो गए हैं ऐसे में केजरीवाल की रिहाई टाइमिंग के हिसाब से परफेक्ट मानी जा रही है.

दरसल … ऐसा माना जा रहा है की केजरीवाल की जमानत से AAP को बूस्टर मिलेगा और पार्टी मजबूत होगी अगर संगठन एक जुट होकर कार्य केरगा और वहीँ अपने सबसे बड़े चेहरे के साथ बीजेपी ओर कांग्रेश को घेरने में मदद मिल जाएगी l तो वहीँ ऐसा माना जा रहा है की केजरीवाल की जमानत से कांग्रेश की टेंशन भी बढ़ सकती है क्यूंकि AAP बड़े स्तर पर कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगा सकती है और नुकसान पहुंचा सकती है. कांग्रेस के साथ ही बीजेपी के लिए भी यह टेंशन होगी कि AAP उनके वोट बैंक में सेंध लगा सकती है. ऐसा माना जा रहा कि केजरीवाल की रिहाई को बीजेपी के लिए भी राहत नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि बीजेपी का शहरी इलाके में अच्छा खासा वोट बैंक है और AAP भी सहरी इलाकों में पकड़ बना रही है l संभव है की AAP केजरीवाल के जरिये सहरी वोट में सेंध लगा सकती है जिससे बीजीपी का नुक्सान भी हो सकता है l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top