India Junction News

केशव ने लड़ाई गणित,अखिलेश की बोलती हुई बंद !

India Junction News Bureau

Author

Published: July 27, 2024 7:03 pm

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के बीच मची कलह के बीच, सपा मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने चंद दिनों पहले ही प्रतिक्रिया दी थी l उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था,कि कुर्सी की लड़ाई में जनता काफी परेशान है l अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था “भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है l तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है, इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है l जनता के बारे में सोचने वाला भाजपा में कोई नहीं है l

यह सब कुछ हम इसलिए बता रहे हैं,क्योंकि अखिलेश यादव का यह तीर इस समय,लोकसभा चुनाव के बाद होने वाले विधानसभा उपचुनाव में आग में घी का काम कर रहा है l दरअसल माना जा रहा है,कि यूपी में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है,हालांकि अभी तक किसी भी तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है,लेकिन केशव प्रसाद मौर्य ने हाल में ही बयान दिया था,कि संगठन / सरकार से बड़ा होता है और उनके इस बयान से ही यूपी सियासत तेज हुई थी l उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय बीजेपी की तथाकथित आंतरिक कलह चर्चा का विषय बनी हुई है l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच,तथाकथित तकरार की खबरें लगातार सामने आ रही हैं l यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं l

ऐसे में सीएम योगी लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं, लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इन बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं l तब से लेकर अब तक,अखिलेश की इन बयानों के तमाम अप्रत्याशित मायने भी राजनीतिक जानकार निकाल रहे थे,लेकिन अचानक केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश के बयानों पर लगातार कटाक्ष किया l यही नहीं इस बार केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह को ही सिरे से खारिज कर अखिलेश को सीधी चुनौती दी है और अपने विधायकों को चुनावी जीत का मंत्र l कहीं ना कहीं इस बार अब अखिलेश झटका लगा है l दरअसल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी विधायकों को खास संदेश पहुंचा दिया है l

यह भी पढ़ें :   गठबंधन की तस्वीर साफ नहीं,सिर पर आ गया उपचुनाव l अब क्या ?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद,विधायकों ने केशव से मुलाकात की l इस दौरान केशव ने विधायकों से कहा,कि 2017 के फॉर्मूले के तहत ही,2027 में सपा को हराया जा सकता है l केशव मौर्य ने विधायकों से कहा- 2017 के मुताबिक ही,सोशल इंजीनियरिंग करने और समाज के दबे कुचले वर्गों को प्रतिनिधित्व देने और उनकी बाते सुनने के निर्देश अपने विधायकों को दिए हैं l मतलब साफ है कि,जो संदेश योगी आदित्यनाथ ने दिया,वही संदेश अपने विधायकों को केशव प्रसाद मौर्य ने भी दिया l जिसने यह साफ कर दिया,कि भले ही तमाम मंचों पर वैचारिक मतभेद हो लेकिन पार्टी को लेकर सीएम योगी और डिप्टी सीएम अखिलेश को जवाब देने के मूड में है l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top