उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और संगठन में मच रहे घमासान के बीच,एक के बाद एक “X बम”, रैपिड फायर के रूप में जनता के बीच में आ रहे हैं l कभी आपसी तंज,योगी सरकार और संगठन के बीच,बातों बातों में ही कसा जा रहा है,तो कभी भी विपक्षी दल की तरफ से अखिलेश यादव,योगी सरकार के साथ-साथ संगठन को आईना दिखाते दिख रहे हैं l कभी अखिलेश यादव अपने X पर लिखते हैं,की केशव प्रसाद के लिए,”मानसून ऑफर की बौछार”, 100 लाओ और मुख्यमंत्री बन जाओ”l तो कभी “संगठन और सरकार से बड़ा,जनता का कल्याण”l कुछ ऐसे ही बयानों के जरिए,अखिलेश यादव जहां एक तरफ सुर्खियों में बने हुए थे,तो वहीं अब अखिलेश के 100 लाओ और मुख्यमंत्री बन जाओ जैसे बयान पर,एक ऑफर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी दे दिया है l
लेकिन वह ऑफर क्या है और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अखिलेश को क्या नसीहत देना चाहते हैं ? दरअसल,अखिलेश यादव ने योगी सरकार और संगठन के बीच चल रहे विवाद के को लेकर,बीते एक दिन पहले 100 लाओ और मुख्यमंत्री बन जाओ,ऑफर दिया था l यह ऑफर अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X के जरिए प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को दिया था l इस ऑफर के मायने यह भी निकाले जा रहे थे,कि खुले तौर पर अखिलेश तंज तो कस रहे हैं, लेकिन एक तरफ केशव प्रसाद मौर्य को नसीहत देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं,कि जिस सरकार में तुम्हारी एक नहीं चल रही,तो उसके विपक्ष में खड़े इंडिया गठबंधन के पास,अपने 100 विधायक लाओ,तो इंडिया गठबंधन आपको मुख्यमंत्री बना दे l
लेकिन केशव तो ठहरे केशव l सत्ता और संगठन से अलग हटकर, जा भी कहां सकते थे,आखिरकार केशव प्रसाद मौर्य के दिल का गुबार भी सामने आया l अब उल्टा केशव प्रसाद मौर्य ने ही अखिलेश को मसीहत दे दी है और बड़ा मजेदार बयान सामने आ गया है l अखिलेश के ट्वीट पर केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए,अपने सोशल मीडिया X पर लिखा l “मानसून ऑफर 2027 में 47 सीटों पर ही जनता और कार्यकर्ता समेटेगे l केशव ने किसी भी दल का नाम लिए बिना लिखा,”एक डूबता जहाज और समाप्त होने वाला दल जिसका वर्तमान और भविष्य खतरे में है l वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है,परंतु पूर्ण नहीं हो सकता l
2027 में 2017 दोहराएंगे और फिर कमल की सरकार बनाएंगे” l अब ऐसे में केशव प्रसाद मौर्य का यह बयान,खुद अखिलेश को ही नसीहत देता दिख रहा है,कि सत्ता और संगठन की आपसी लड़ाई में,तुम्हारे तंज का कोई भी असर नहीं होने वाला l शायद केशव प्रसाद मौर्य ने जेपी नड्डा की उस बात को भी स्वीकार कर लिया है,जिसमें अभी हाल ही में केशव प्रसाद मौर्य जैसे बड़े नेताओं को,जेपी नड्डा की नसीहत मिली थी,कि आपसी कलह को विवाद का हिस्सा ना बनाएं,बल्कि आम जनता के बीच एकता का संदेश दें l ऐसे में माना जा रहा है,केशव प्रसाद मौर्य का यह एक्स पर किया गया पोस्ट l इंडिया गठबंधन की भी हैरानी और परेशानी बढ़ा सकता है l अब केशव के इस पोस्ट पर अखिलेश का क्या जवाब आता है? इसका इंतजार भी आम जनता के बीच में बना रहेगा l