India Junction News

बीजेपी के कई सांसद विपक्ष के खेमे में !

India Junction News Bureau

Author

Published: July 4, 2024 8:21 pm

कल संसद में जो कुछ हुआ,उससे कहीं ना कहीं बीजेपी की किरकिरी हुई l मल्लिका अर्जुन खड़गे ने नहीं जिस तरह से संसद में मोदी सरकार को घेरा,उससे सरकार का कटघरे में आना लाजमी था l दरअसल कल उच्च सदन में ऐसा क्या हुआ था ? जिस पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थी l ऐसा क्या हुआ था,जिसने सत्ता में बैठे बीजेपी को सोचने पर मजबूर कर दिया ?ऐसा क्या हुआ था,कि जो कभी बीजेपी के खास रहा करते थे,वही दल सदन से वॉकआउट कर गए l वह भी विपक्ष के साथ, आखिर कल संसद का दिन क्यों यादगार बन गया ?दरअसल,राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब दे रहे थे l सामने थे,विपक्ष के सवालों के वह घेरे, जिसके आगे बीजेपी जवाब देने में असमर्थ थी l

लिहाजा,विपक्ष की ओर से शामिल राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन मल्लिकार्जुन खड़गे की बातों को नजरअंदाज किया गया l खास तौर पर, उच्च सदन में वॉकआउट प्रधानमंत्री के पूर्व यूपीए अध्यक्ष,सोनिया गांधी पर कटाक्ष करने के बाद हुआ l पीएम मोदी ने कहा,कि ये लोग ऑटो पायलट और रिमोट पायलट पर सरकार चलाने के आदी हैं l वे काम करने में विश्वास नहीं करते, वे बस इंतजार करना जानते हैं l इसके बाद विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगमा किया और वॉकआउट कर गए l वॉकआउट के तुरंत बाद,मल्लिकार्जुन खरगे ने भी प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा l खरगे ने कहा,कि झूठ बोलना, लोगों को गुमराह करना और सच्चाई से परे बातें कहना बीजेपी की आदत में शुमार है l खड़गे ने आगे कहा,मैंने उनसे पूछा कि,जब वे संविधान के बारे में बोल रहे थे, तो आपने संविधान नहीं बनाया, आप लोग इसके खिलाफ थे l मैं सिर्फ यह स्पष्ट करना चाहता था,कि कौन संविधान के पक्ष में था और कौन इसके खिलाफ था l

यह भी पढ़ें :   नीट पेपर लीक मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने केंद्र को घेरा!

इधर विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट किया,उधर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-एससीपी) के प्रमुख शरद पवार ने भी,सरकार को घेर लिया l पवार ने कहा,कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सदन के सभापति को मल्लिकार्जुन खड़गे का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि वे संवैधानिक पद पर हैं l उनका सम्मान करना पीएम और सभापति की जिम्मेदारी है,लेकिन आज सदन में यह सब नजरअंदाज किया गया l इसलिए पूरा विपक्ष उनके साथ है और इसलिए हमने सदन से वॉकआउट किया l इतना सब कुछ तक तो ठीक था,लेकिन बीजेपी को उस समय झटका लगा,जब संपूर्ण विपक्ष के साथ,कभी बीजेपी के गहरे दोस्त रहे नवीन पटनायक भी विपक्ष के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए दिखाई दिए l दरअसल,BJD और BJP की दोस्ती काफी गहरी रही है l

बीजद के समर्थन से ही मोदी 2.0 के दौरान कई विवादास्पद विधेयकों को राज्यसभा से पारित कराने में मदद मिली थी,लेकिन सब इस बात से हैरान हो गए,जब BJD के नौ सांसद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के दौरान,विपक्ष के वॉकआउट में शामिल हो गए l कल राज्यसभा में हुए इस पूरे घटनाक्रम से एक बात तो साफ हो गई है,कि इस बार विपक्ष मजबूत ताकत के साथ सत्ता पक्ष के हर सवाल का जवाब देने में सक्षम है l यही नहीं, यह भी दिखाने में सक्षम है,कि अगर बात हक और हकूक की होगी,तो सरकार को घेरने में,विपक्ष कहीं भी पीछे नहीं रहेगा l

Scroll to Top