India Junction News

हरियाणा को लेकर बना मास्टर प्लान l मायावती ने खींच लिया,सबका ध्यान

India Junction News Bureau

Author

Published: September 18, 2024 3:43 pm

उत्तर प्रदेश में इन दिनों लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद,मायावती लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर,सक्रिय नजर आ रही हैं,तो वहीं कभी अपरिपक्व कहलाने वाले आकाश आनंद भी अब तेजी के साथ काम करते दिख रहे हैं l आकाश आनंद के कंधे पर मायावती ने हरियाणा को लेकर ऐसी कौन सी जिम्मेदारी दी है?जिसे आकाश आनंद निभा पायेंगे या नहीं ? ,बसपा के कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद हरियाणा में चौपाल लगाएंगे l विधानसभा चुनाव में बड़ी सभाएं करने की जगह आकाश एक दिन में दो-दो चौपाल लगाएंगे l खेतों, बागों,गांवों में चबूतरों पर ये चौपाल लगेंगी,ताकि वोटरों से सीधा संवाद हो सके l बसपा प्रमुख मायावती चार बड़ी सभाएं भी इस बीच करेंगी l पहली चौपाल जगाधरी में होगी l

इसके बाद सढ़ौरा और रादौर विधानसभा क्षेत्र में,असंध और इंद्री में, कलायत और रादौर में, 2 अक्टूबर को अटेली में और तीन अक्टूबर को नारनौद में पूरे दिन की चौपाल लगेगी l मायावती 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल की जयंती पर इंडियन नेशनल लोकदल के साथ संयुक्त सभा से चुनाव प्रचार शुरू करेंगी l उसके बाद 27 को फरीदाबाद में, 30 को असंध में और एक अक्टूबर को जगाधरी में सभाएं करेंगी l दरअसल, मायावती आकाश को अपना उत्तराधिकारी बना चुकी हैं और पार्टी में उनको एक बड़े चेहरे के तौर पर स्थापित करना चाहती हैं l इसके लिए उनको प्रचार-प्रसार के लिए एक अलग से बड़ी टीम भी दी गई है l

यह टीम चुनाव प्रचार की रणनीति से लेकर तौर-तरीकों पर उनकी मदद कर रही है l इसी के तहत आकाश नए प्रयोग कर रहे हैं l मध्य प्रदेश और राजस्थान में उन्होंने राहुल गांधी की तर्ज पर रोड शो किए थे l उसके बाद यूपी के लोकसभा चुनाव में बड़ी सभाएं कीं l अब उसमें बदलाव करते हुए,बड़ी सभाओं की बजाय छोटी-छोटी चौपाल लगाने की रणनीति तैयार की गई है l इसकी वजह यह है,कि वह जिस तरह सवाल-जवाब के जरिए लोगों से कनेक्ट करते हैं,वह शैली बड़ी सभाओं में उतनी कारगर नहीं है l छोटी-छोटी चौपालों के जरिए,लोगों को सीधे तौर पर ज्यादा अच्छी तरह कनेक्ट किया जा सकेगा l मायावती का मकसद कहीं ना कहीं, कोर वोटर के जरिए,आने वाले 2027 से लेकर 2029 तक के चुनाव हैं और माया की यह प्रक्रिया कहीं ना कहीं माइक्रो कन्विंसिंग का काम करेगी l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top