India Junction News

मायावती ने केंद्र पर उठाई उंगली l मोदी को कही इतनी बड़ी बात

India Junction News Bureau

Author

Published: September 13, 2024 12:24 pm

इस समय मायावती हर दिन कुछ ना कुछ,खुलासा मीडिया के सामने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X के जरिए कर रही हैं l कभी जातीय जनगणना को लेकर राहुल गांधी पर उंगली उठाती हुई नजर आती है,तो कभी आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार की मंशा और उत्तर प्रदेश सरकार में दलितों के साथ आरक्षण के मामले में हो रहे,भर्ती घोटाले को लेकर,अपनी आवाज बुलंद करती हुई दिख जाती है l शायद ही ऐसा कोई दिन हो,जब मायावती का सोशल मीडिया अकाउंट X उनकी स्क्रिप्ट से भरा हुआ नजर ना आए,लेकिन इस बार मायावती ने केंद्र सरकार को लेकर ऐसी क्या आलोचना की,जिसकी दस्तक और दहशत योगी सरकार को भी होने लगी है ? आखिर मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर ऐसा क्या कुछ खास कहा,जो इस समय राजनीतिक गलियारों से लेकर सेना के बीच में भी एक संदेश देता हुआ दिख रहा है ?

दरअसल बीते 1 दिन पहले,मध्य प्रदेश के इंदौर में सेना के अफसरो और उनकी महिला मित्रों के साथ हुई जघन्य घटना को लेकर,मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X के जरिए,केंद्र सरकार को सीधे तौर पर चेतावनी दी है l मायावती अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखती है,कि “मध्य प्रदेश के इंदौर में पर्यटक स्थल जामगेट में घूमने गए सेना के दो अफसरो पर हमला,उन्हें बंधक बनाना और उनकी महिला मित्रों के साथ दुष्कर्म की घटना, अति शर्मनाक l सरकारों द्वारा लगातार हो रही ऐसी जघन्य घटनाओं को,उसकी गंभीरता से नहीं लेने से ही,स्थिति बेकाबू l सरकार दे ध्यान l

अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा,की महिला सम्मान तो दूर उनकी सुरक्षा को लेकर,आए दिन जितनी बड़ी-बड़ी बयान बाजी,उतनी ज्यादा उनके साथ मानवता को शर्मसार करने वाली जघन्य अपराध की घटनाओं का जारी रहना,यह साबित करता है की,खासकर आसामाजिक और आपराधिक तत्वों में कानून का डर अब खत्म हो गया है l यह अति दुखद और चिंतनीय है l मायावती के इस ट्वीट को जहां एक तरफ सेना के साथ दी जा रही सिंपैथी एंगल से जोड़कर देखा जा रहा है,तो वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के हक और हकूक की आवाज को उठाते हुए, मायावती ने सीधे तौर पर केंद्र सरकार को ही निशाने पर लिया है l फिलहाल यह एक ऐसी घटना है,कि इसकी प्रतिक्रिया के फलस्वरुप केंद्र सरकार से शायद ही कोई,”जवाबी ट्वीट” किया जा सके,क्योंकि यह ट्वीट जहां एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा और अस्मिता से जुड़ा हुआ है,तो वही दूसरी तरफ सेना के जांबाज अधिकारियों के साथ हुए अन्याय की ओर इशारा कर रहा है l

Scroll to Top