दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर हावी होने लगे है जिसे लेकर केजरीवाल के लिए फिर से एक बार बड़ा फैसला सुनाया गया है आपको बता दे की केजरीवाल 2 जून को अपने आपको सरेंडर करने के लिए घर से 3 बजे निकलेंगे। केजरीवाल ने आगे कहा कि जब मुझे मोदी ने जेल में डलवा दिया उन्होंने कहा जेल में मुझे इन्सुलिन नहीं दी गई थी। जिससे किडनी और लिवर में असर हुआ है।
जेल में 50 दिन के अंदर उनका वजन घटा है। 74 चौहत्तर किलो से 64 किलो वजन हो गया है। डॉक्टर ने इसे बड़ी बीमारी का संकेत बताया है। 2 जून को मैं वापस तिहाड़ जेल चला जाऊंगा। इस बार मैं कब तक जेल में रहूंगा, इसका नहीं पता, लेकिन मेरे हौंसले बुलंद हैं। दिल्ली में जल संकट को लेकर भाजपा से राजनीति न करते हुए अपील की है कि यूपी और हरियाणा से दिल्ली को पानी दिलवा दें।
केजरीवाल ने आगे लिखा, ‘पर इतनी भीषण गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ गई है। और जो पानी दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलता था, उसमें भी कमी कर दी गई है। यानी डिमांड बहुत बढ़ गई और सप्लाई कम हो गई। हम सबको मिलकर इसका निवारण करना है।