India Junction News

नितेश तिवारी का रामायण पर ‘सीता’ का बड़ा बयान, बोलीं- ये लोग रामायण को खराब कर रहे हैं…

India Junction News Bureau

Author

Published: June 6, 2024 5:31 pm

नितेश तिवारी का रामायण पर 'सीता' का बड़ा बयान, बोलीं- ये लोग रामायण को खराब कर रहे हैं...

अभिनेत्री-राजनीतिज्ञ दीपिका चिखलिया साल 1987 की रामानंद सागर की रामायण में सीता की भूमिका निभाने के लिए काफी प्रसिद्ध है. पूरे देश में लोग उन्हें सीता माता के नाम से जानते हैं और उनकी काफी इज्जत करते हैं. हाल ही में दीपिका ने रणबीर कपूर की रामायण फिल्म को लेकर चिंता व्यक्त करी है. बता दें कि निर्देशक नितेश तिवारी रामायण का एक नया संस्करण बना रहे है जिसमें रणबीर कपूर श्री राम के तो वहीं साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में, दीपिका ने इसी को लेकर चिंता प्रकट करी और रणबीर की रामायण पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि उन्हे नहीं लगता कि रामायण बार बार बनानी चाहिए. हर बार नया एंगल देने से पूरा प्रभाव खत्म हो जाता है.

धार्मिक ग्रंथों के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए
उन्होंने आगे कहा, ”किसी को भी धार्मिक ग्रंथों के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. मुझे नहीं लगता इसे यूं ही छोड़ देना चाहिए. रामायण के अलावा ऐसी बहुत सी कहानियां हैं जिनके बारे में आप बात कर सकते हैं. स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लिखें फिल्म बनाएं, ऐसा बहुत कुछ है जिसके बारे में बात की जा सकती है, केवल रामायण ही क्यों?”

राम के किरदार में नजर आएंगे रणबीर
‘रामायण’ को इंडियन सिनेमा का सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि नितेश तिवारी की रामायण के लिए रणबीर कपूर को कास्ट किया गया है, वो इस फिल्म के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. रणबीर वेजिटेरियन डाइट पर हैं और ट्रेनिंग कर रहे हैं. भगवान राम और देवी सीता के रूप में रणबीर और साई पल्लवी की तस्वीरें दो महीने पहले फिल्म के सेट से लीक हो गई थीं.

यह भी पढ़ें :   भगवान राम को मेरठ में टक्कर देने के लिए,आ गया "त्यागी" !

रावण का किरदार यश निभा सकते हैं
खबरें ये भी हैं कि अरुण गोविल राजा दशरथ और लारा दत्ता रानी कैकेयी की भूमिका निभाएंगी. बॉबी देओल, विजय सेतुपति और सनी देओल क्रमशः कुंभकरण, विभीषण और भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे. ‘रामायण’ में रावण का किरदार यश निभा सकते हैं. खबरें थीं कि उनकी पत्नी मंदोदरी के लिए मेकर्स ने साक्षी तंवर से बात की है. अभी तक नितेश तिवारी या फिल्म के निर्माताओं ने इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. ये फिल्म अक्टूबर 2027 में रिलीज हो सकती है.

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top