India Junction News

पल्लवी का होगा अखिलेश पर पलटवार l पल्लवी ने बना लिया नया प्लान !

India Junction News Bureau

Author

Published: September 28, 2024 12:33 pm

उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भले ही अभी तक ऐलान नहीं हुआ है l लेकिन इन चुनाव के लिए जिस तरह से सियासी समीकरण बनने शुरू हो गए हैं उससे ये चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है l एक तरफ जहां सपा-कांग्रेस इस चुनाव में अलग दिखाई दे सकते हैं,तो वहीं दूसरी तरफ अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है l लेकिन पलवी पटेल अखिलेश यादव के लिए इस चुनाव में क्यों सबसे बड़ा प्रावधान बन सकती हैं व्यवधान बन सकती हैं और पल्लवी पटेल ने ऐसी कौन सी बिसात इस चुनावी,शतरंज में बिछाई है ? दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपना दल कमेरवादी ने असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM और आजाद समाज पार्टी के साथ से मिलकर,पीडीएम फ़ॉर्मूले के तहत दस सीटों पर उपचुनाव लड़ने की तैयारी कंप्लीट कर ली है l अपना दल(कमेरावादी)इनमें से एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है l

इस सिलसिले में पीडीएम की तरफ से उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर दो बैठक हो चुकी है l नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद की भी PDM में,एंट्री लगभग तय हो चुकी है l पल्लवी पटेल फूलपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ सकती है l पल्लवी पटेल इस सीट पर चुनाव जीतकर समाजवादी पार्टी को जवाब देना चाहती है l माना जा रहा है,कि चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद,इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी l पल्लवी पटेल यूपी की सिराथू सीट से विधायक हैं l उन्होंने 2022 के चुनाव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद को हराया था l ये चुनाव उन्होंने समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ा था l लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले उनका गठबंधन टूट गया l

यह भी पढ़ें :   शिवपाल ने की योगी सरकार की घेराबंदी

इसके पीछे की वजह से ये बताई जा रही है,कि पल्लवी कुछ सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती थी,लेकिन सपा ने सीट देने से साफ इनकार कर दिया, इसके बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए ये तक कह दिया था,कि ये गठबंधन सिर्फ विधानसभा तक ही था l मतलब साफ है,कि लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने अपनी पावर को तो बढ़ा लिया, लेकिन पलवी पटेल को लेकर किनारा साध लिया था l पलवी पटेल अकेले अलग-थलग पड़ गई थी l ऐसे में पलवी पटेल विधानसभा उपचुनाव में अपनी ताकत को दिखाकर,अखिलेश के इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका देते दिखाई देगी,तो वही नगीना से नवनियुक्त सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के आने के बाद तीसरे मोर्चे की मजबूती बढ़ती भी दिखाई दे रही है l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top