फैन्स को जिसका बेसब्री से इंतजार था, वो घड़ी अब आ गई है. पंचायत वेब सीरीज जिसे दर्शकों ने काफी प्रेम और सकारात्मक समीक्षाएं दी थी , उसका सीजन 3 मंगलवार को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए लॉन्च कर दिया गया है. दर्शकों ने पूरे दो साल तक तीसरा सीजन का इंतजार किया था. ऐसा प्रतीत होता है कि उनका सब्र करना रंग लाया है और उन्हें सब्र का अच्छा फल मिला है. पंचायत सीजन 3 पिछले सीजन की तरह दबंगई, कामेडी, सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त मिश्रण है.
सीरीज की कहानी अभिषेक त्रिपाठी नाम के एक इंजीनियरिंग छात्र के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसे नौकरी में सीमित विकल्पों के चलते एक सचिव का पद लेना पड़ता है. इन सबके चलते अभिषेक उत्तर प्रदेश स्थित फुलेरा नाम के एक काल्पनिक गांव के राजनीतिक चक्करों में फस जाता है. सीजन 3 में एक नए सचिव की एंट्री होती है जिसका किरदार अभिनेता विनोद सूर्यवंशी निभाते नजर आएंगे. उनका किरदार काफी मजाकिया और मनोरंजन से भरपूर है. कम स्क्रीन टाइम से भी उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है. हालांकि, इस नये सचिव की गांव में बिलकुल नहीं चलती और इसे गांव छोड़कर जाना पड़ता है. गांव के लिए नया सचिव नहीं मिल पाता है और इसी के साथ कहानी के मेन किरदार अभिषेक की सचिव के रूप में गांव में वापस एंट्री होती है. अभिषेक की वापसी के साथ प्रधान जी, प्रहलाद, विकास और उसकी प्रेमिका रिंकी काफी खुश होती है. एस सीजन में चुनाव का दौर दिखाया गया है जिसकी वजह से काफी दबंगई, हंगामा और मतभेद देखने को मिलता है. हालांकि, सीजन 1 और सीजन 2 की तुलना में उनका किरदार कुछ कमजोर नजर आया है.
पंचायत के पहले सीजन ने दर्शकों को हंसाया तो वहीं दूसरे सीजन ने दर्शकों को रुलाया था. हाल ही में आए नए सीजन ने दर्शकों में काफी रोमांच पैदा किया है और कहानी के अंत में सस्पेंस से दर्शकों को चौथो सीजन का इंतजार करने के लिए मजबूर कर दिया है.सीरिज के निदेशक दीपक कुमार मिश्रा ने बताया है कि आगे के सीजन की तैयारियां चल रही हैं और सीरीज के कुल 5 सीजन आएंगे. सीजन 4 और 5 के रिलीज होने की कोई तय तिथि तो उन्होंने नहीं बताई है. हालांकि क्योंकि हर नये सीजन को आने में कुल दो साल का समय लग ही जाता है इसलिए उन्होंने बताया है कि फैन्स सीजन 4 की उम्मीद मई 2026 तक कर सकते हैं.