India Junction News

मोदी और केजरीवाल आमने-सामने,यूपी बना अखाड़ा !

India Junction News Bureau

Author

Published: May 16, 2024 5:26 pm

लोकसभा चुनाव 2024 के अब बचे हुए चरणों के चुनाव में एनडीए गठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है l हर तरफ बड़े और दिग्गज नेताओं की रैलियो का मंजर का चल रहा है l खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमान संभाल रखी है l ऐसे में इंडिया गठबंधन ने भी मोदी के विजयरथ को रोकने के लिए,इस बार बचे हुए चरणों में कुछ ऐसी प्लानिंग की है l जिसमें इंपोर्ट किए हुए प्रचारक के तौर पर अब एक बड़े नेता की एंट्री हो चुकी है l आखिर वह नेता कौन है ? जिसने उत्तर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां बढ़ा दी है l जहां एक तरफ ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार यानी आज को यूपी के दौरे पर रहें l

मोदी ने पूर्वांचल के चार लोकसभा क्षेत्रों आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में जनसभाएं की l पीएम ने आज सबसे पहले आजमगढ़ और लालगंज लोकसभा क्षेत्र की संयुक्त सभा को आजमगढ़ के निजामाबाद रोड स्थित बड़ागांव हुसैनगंज फरिया में सभा की l इस सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे l प्रधानमंत्री की दूसरी सभा टीडी कॉलेज जौनपुर और तीसरी सभा भदोही के ऊंज थाने के पीछे स्थित मैदान में की है l पीएम की चौथी सभा प्रतापगढ़ के जीआईसी ग्राउंड में हुई,वहीं मुख्यमंत्री आजमगढ़ में पीएम के साथ सभा करने के बाद कौशांबी के मंझनपुर, हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र और फतेहपुर के बिंदकी में भी जनसभा को संबोधित किया l इधर इंडिया गठबंधन की तमाम उपलब्धियां और देश में चल रही तमाम योजनाओं का बखान मंचों से किया गया तो वहीं इंडिया गठबंधन भी दो कदम आगे रही,इंडिया गठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है l इसके लिए एक तरफ जहां कांग्रेस व सपा नेताओं की लगातार संयुक्त सभाएं हो रही हैं l

वहीं इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं के संयुक्त कार्यक्रम भी तय हो रहे हैं l इसी क्रम में गठबंधन को मजबूती देने के लिए,आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल भी आज राजधानी लखनऊ पहुंचे l अरविंद केजरीवाल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से न सिर्फ मुलाकात कर,चुनावी रणनीति तय की,बल्कि उनके साथ पार्टी कार्यालय पर संयुक्त प्रेसवार्ता भी की है l हाल ही में जेल से अंतरिम बेल पर बाहर आए,आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भाजपा और पीएम मोदी पर हमलावर हैं l ऐसे में केजरीवाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता में भी भाजपा पर निशाना साधा l इस लोकसभा चुनाव में केजरीवाल पहली बार उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं l हालांकि पिछले दिनों जेल से बाहर आए आप सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने इंडिया गठबंधन के लिए कई सभाएं व प्रचार किया है l पार्टी उत्तर प्रदेश में भले ही चुनाव न लड़ रही,हो लेकिन वह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रही है l

यह भी पढ़ें :   ओवैसी,पल्लवी के बीच हो गई रावण की एंट्री

पार्टी सूत्रों के अनुसार,आगे प्रदेश में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए केजरीवाल की सभाएं और रोड शो भी प्रस्तावित है l बता दें कि बुधवार को ही इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की संयुक्त प्रेसवार्ता हुई है l जबकि 17 मई को अमेठी व रायबरेली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व अखिलेश यादव की संयुक्त सभा प्रस्तावित है l कुल मिलाकर इंडिया गठबंधन में अरविंद केजरीवाल की एंट्री के बाद,बीजेपी पर हमले होना लाजमी है और ऐसे में निशाने पर सीधे प्रधानमंत्री मोदी होंगे l रेलिया के दौर से निकलकर,अब जनता के मन में आने वाले चरणों में क्या विचार आ रहे हैं ? यह तो फिलहाल भविष्य की गर्त में है,लेकिन इंडिया और एनडीए दोनों गठबंधन ने ही कांटे की टक्कर को आमंत्रण दे दिया है l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top