India Junction News

अतीक अहमद की बीवी के नजदीक पहुंची,पुलिस !

India Junction News Bureau

Author

Published: April 2, 2024 4:17 pm

जी हां योगी आदित्यनाथ का यही वह बयान है l जिसके बाद एक के बाद एक अपराधियों पर शिकंजा का कसने लगा l योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में,यह बयान क्या दिया मनु उत्तर प्रदेश के इतिहास से माफिया का अंत शुरू हो गया इसी बयान के बाद से माफियाओं की प्रॉपर्टी सेल की गई बुलडोजर चलाया गया और योगी आदित्यनाथ बुलडोजर बाबा के नाम से जाने जाने लगे l अतीक अहमद और उसके गुरगो के राजू पाल हत्याकांड से जुड़े उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनरो की हत्या के बाद, राजनीतिक गलियारों में यही बयान,सुर्खियों की वजह बन गया और आज यही बयान न सिर्फ बयान रह गया,बल्कि अतीक और मुख्तार अंसारी जैसे माफियाओं के न रहने के बाद,अब इनके सभी,गुरगो पर भी सरकार की नजर है l मुख्तार इस दुनिया में अब नहीं है l ऐसे में राजू पाल के चश्मदीद उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े एक,अहम शख्स ने पुलिस कस्टडी में जो खुलासे किए हैं l वह आपको चौंका कर रख देंगे lजी हां,अतीक का गुर्गा बल्ली पुलिस हिरासत में है और बल्ली ने पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद से जुड़े बेहद अहम खुलासे किए हैं l जिससे पुलिस सहित शासन भी हैरत में है l आखिर वह खुलासा क्या है ?


उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट केस से जुड़ी कई अहम जानकारियां पुलिस के हाथ लगी है l चार दिन पहले गिरफ्तार अतीक के गुर्गे बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बड़ा खुलासा किया है l उसने बताया,कि उमेश पाल की हत्याकांड के लिए योजना यह बनी थी,कि सुरक्षा कर्मियों की आंख में मिर्च स्प्रे डालकर,उन्हें अलग करना था l इस बीच,सिर्फ उमेश पाल को धोबी घाट चौराहे पर ही ठिकाने लगाने की योजना थी l सूत्रों के मुताबिक,अतीक के जेल में बंद बेटे ने ऑनलाइन मिर्च स्प्रे का आर्डर भी किया था l दावा किया जा रहा है,कि अतीक के बेटे की ऑनलाइन शॉपिंग अकाउंट हिस्ट्री में इसका सबूत भी मिला है l

यह भी पढ़ें :   Lucknow : हनुमान सेतु मंदिर में भक्तों का उमड़ा हुजूम,भीषण गर्मी में लगी लंबी लाइने

बल्ली के मुताबिक,उमेश पाल की हत्या धूमनगंज नहीं बल्कि धोबी घाट चौराहे पर की जानी थी l कचहरी से लौटते हुए,उमेश पाल को धोबी घाट चौराहे पर घेरकर मौत के घाट उतारने का प्लान था lप्लान के मुताबिक,सुरक्षा कर्मियों पर हमला नहीं किए जाने की बात तय हुई थी l इस प्लान के फेल हो जाने के बाद,दूसरा प्लान बनाया गया था l बल्ली पंडित के मुताबिक,यह काम अतीक ने उसे ही सौंपा था l अतीक ने बल्ली पंडित से,राजू पाल पर हमला भी कराया था l लेकिन हमले में,वह बाल बाल बच गया था l इसके बाद,अतीक अहमद ने राजू पाल हत्याकांड की साजिश रची थी l लेकिन राजू पाल की हत्या से करीब 25 दिन पहले ही,बल्ली एक अन्य मामले में सरेंडर कर जेल चला गया था lबल्ली पंडित ने बताया,कि वह उमेश पाल हत्याकांड को लेकर हुई मीटिंग में शामिल हुआ था l अतीक अहमद के नौकर राकेश ने अपने फोन से उसकी बात साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से कराई थी l
अतीक ने उसे उमेश पाल की हत्या को अंजाम देने को कहा था l खुल्दाबाद थाना पुलिस ने 27 मार्च को बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी को चकिया से बम के साथ गिरफ्तार किया था l ऐसे में बल्ली पंडित की अरेस्टिंग के बाद,अति अतीक अहमद के बेटे पर भी मजबूत शिकंजा का सकता है और अतीक की पत्नी शाइस्ता की खोजबीन में भी पुलिस को बेहद अहम सुराग हाथ लग सकते हैं l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top