India Junction News

प्रियंका गांधी के बच्चों ने डाला वोट, बेटे रेहान ने संविधान की सुरक्षा को बताया बड़ा मुद्दा

India Junction News Bureau

Author

Published: May 25, 2024 12:11 pm

प्रियंका गांधी के बच्चों ने डाला वोट, बेटे रेहान ने संविधान की सुरक्षा को बताया बड़ा मुद्दा

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत आज 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है. राजधानी दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोटिंग जारी है और लोग धीरे-धीरे मतदान करने पहुंच रहे हैं. दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित अटल आदर्श स्कूल पर मतदान करने पहुंचे कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बेटे रेहान ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात की और कहा कि उनके लिए महंगाई, रोजगार और संविधान मुद्दा है. रेहान ने कहा, ‘जनरल इलेक्शन में पहली बार वोट डाल रहा हूं, पिछली बार दिल्ली स्टेट इलेक्शन में वोट किया था. मैं लोगों से अपील करूंगा की लोग वोट डालने के लिए निकलें और लोकतंत्र के उत्सव में भाग लें.’ विकास और बेरोजगारी को मुद्दा बताते हुए रेहान ने कहा, ‘मेरे लिए निजी तौर पर संविधान एक बहुत बड़ा मुद्दा है.’

रेहान वाड्रा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है. मैं सभी युवाओं को हमारे संविधान को बचाने और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए वोट देने की अपील करता हूं.’ मीडिया से बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की बेटी मिराया वाड्रा ने कहा,” मैं कॉलेज से केवल वोट डालने के लिए आई हूं. हर किसी को बाहर आना चाहिए और वोट करना चाहिए…”

आपका बता दें कि दिल्ली में सभी सातों सीटों पर बीजेपी और इंडिया ब्लॉक के बीच सीधा मुकाबला है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के तहत चुनावी रण में हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं. AAp जहां चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस ने बाकी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top