India Junction News

राहुल और अखिलेश का,उपचुनाव को लेकर हो गया,”मास्टर प्लान तैयार”

India Junction News Bureau

Author

Published: June 24, 2024 7:13 pm

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा के मुकाबले विपक्षी गठबंधन इंडिया के बेहतर प्रदर्शन के बाद,अब 10 रिक्त सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए,कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं l साथ ही सत्तारूढ़ दल के सामने अपनी पकड़ दोबारा मजबूत करने का दबाव है l या यूं कहें,कि भाजपा नीत राजग पर इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती है l उधर, इंडिया गठबंधन ने भी अपनी रणनीतियां बनानी शुरू कर दी हैं l


भारत निर्वाचन आयोग ने अभी उपचुनाव की तारीख तय नहीं की है,लेकिन लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस की जीत के बाद, मतदाताओं की कसौटी पर खुद को खरा साबित करने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा नीत राजग कोई भी कसर बाकी नहीं रखेगा l उधर सपा और कांग्रेस दोनों ने ही 10 सीटो पर उपचुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया है तो वहीं सत्तारूढ़ भाजपा नीत राजग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं l लोकसभा चुनाव में सपा के प्रमुख अखिलेश यादव समेत नौ विधानसभा सदस्यो के सांसद चुने
जाने और एक विधायक को सजा सुनाए जाने के बाद,उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में से 10 सीट रिक्त हो गई है l

इन्हीं रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं l उप्र विधानसभा की तरफ से भारत निर्वाचन आयोग को 10 सीट रिक्त होने की सूचना भेज दी गई है l प्रक्रिया के तहत छह माह के भीतर यहां उपचुनाव कराए जा सकते हैं l वर्ष 2022 में इनमें से पांच सीट सपा ने जीती थीं,जबकि एक सीट तब,उसके गठबंधन में रहे रालोद ने जीती l एक सीट भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के खाते में गई,जबकि तीन सीटें भाजपा ने जीती थीं l हालांकि उपचुनाव के नतीजे,राज्य विधानसभा में भाजपा के लिए,संख्या के लिहाज से महत्त्हीन होंगे,क्योंकि वहां उसके पास पर्याप्त बहुमत है l लेकिन नतीजे दोनों पक्षों के मनोबल को प्रभावित करेंगे,क्योंकि भाजपा को कोई और नुकसान विपक्षी सपा और कांग्रेस को अपनी बढ़त को और मजबूत करने में मदद करेगा l

यह भी पढ़ें :   मोदी को लेकर,बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने कर दिया यह बड़ा खुलासा !

सपा और कांग्रेस ने जहां विश्वास व्यक्त किया है,कि वे अपनी जीत का सिलसिला जारी रखेंगे,वहीं भाजपा भी अपनी विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए,उपचुनावों में कुछ खास करने की तैयारी कर रही है l फिलहाल भाजपा ने गठबंधन के दलों को सीट देने के सवाल पर, अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की है l लेकिन संगठन और सरकार के स्तर पर उत्साह से चुनाव लड़ने की तैयारीया फिलहाल मजबूती के साथ शुरू कर दी गई है l सपा के मुख्य प्रवक्ता और राष्ट्रीय सचिव,राजेंद्र चौधरी के मुताबिक,सभी रिक्त सीट पर,उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है और कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन में समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी आगे राजेंद्र चौधरी ने कहा,लोकसभा चुनाव में प्रबंधन के लिए बनाई गई कमेटी,इन 10 सीटो पर अपनी तैयारी कर रही है और अध्यक्ष अखिलेश यादव संसद सत्र के बाद,इसके लिए नए सिरे से कमेटी बनाएंगे l कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि,उपचुनाव में इंडिया गठबंधन एकजुट होकर लड़ेगा और जल्द ही गठबंधन के नेता बैठक कर सीट पर और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top