जरा याद करिए,आज से कुछ महीने पहले कि वह तस्वीर l जब मुंबई में इंडिया गठबंधन को लेकर दोस्ती के कसीदे गढ़े जा रहे थे l अखिलेश यादव और जयंत चौधरी मजबूती के साथ,एक दूसरे के साथ खड़े दिखाई दे रहे थे l निशाने पर थे,बीजेपी के लोग लेकिन अचानक चुनाव से पहले राजनीतिक मंजर बदलता गया lधीमे-धीमे करके दोस्ती दुश्मनी में बदलती गई और चुनावी रण में कोई किसी का भाई बंधु नहीं रह गया l अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के साथ हो गए और जयंत चौधरी ने अपने पिता के प्रति एनडीए से मिली सिंपैथी के बाद,एनडीए का दामन थाम लिया l लगातार एक के बाद एक रेलिया में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के साथ जयंत चौधरी दिखाई देने लगे l
उधर अखिलेश यादव सीधे भाजपा को निशाने पर ले रहे थे,तो इधर संभल से जयंत चौधरी ने सीधे तौर पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव को निशाने पर ले लिया है l यह बात किसी से भी नहीं छपी है,कि जयंत चौधरी का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दबदबा कायम है l लेकिन इस बार जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव और राहुल बाबा को लेकर ऐसा क्या कहा ? जिससे दुश्मनी की लकीर और भी गहरी हो सकती है l पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट वोट बैंक को सेट करने और रूठे किसानों को मनाने के लिए,जयंत चौधरी का साथ एनडीए ने पकड़ा था l कहीं ना कहीं जयंत चौधरी एनडीए के प्रति वफादारी करते हुए भी नजर आ रहे हैं l किसी भी जनसभा में वह एनडीए के कसीदे पढ़ने में पीछे नहीं रह रहे हैं l यही नहीं मुख्य विपक्षी दल इंडिया गठबंधन को लेकर,जयंत चौधरी लगातार हमलावर भी दिख रहे हैं l दरअसल,संभल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत हजरत नगर गढ़ी में भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के समर्थन में आयोजित जनसभा में,राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष राज्य सभा सदस्य जयंत चौधरी ने कहा,कि इस गठबंधन के दोनों नेता अपने आप को पीएम और सीएम समझने लग गए हैं l
राहुल गांधी जहां खुद को पीएम वहीं उत्तर प्रदेश वाले नेता खुद को सीएम मान कर चल रहे हैं l ये गफलत है l आम जनता इन दोनों दलों को बेहतर तरीके से जानती है lभारतीय जनता पार्टी ने चौधरी चरण सिंह का सम्मान किया और उन्हें भारत रत्न मिला l कांग्रेस ने आज तक इसके बारे में नहीं सोचा l सभा के दौरान ही संभल के सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने उनकी सक्रियता पर भी संक्षिप्त चर्चा की lयह भी कहा,कि भाजपा की सरकार ही सही तरीके से काम कर पा रही है l गरीब और किसान के हित में भारतीय जनता पार्टी की योजनाएं देश हित में है l दो चरणों में रालोद ने दो सीटों पर चुनाव लड़ा और यह दोनों हमारे पक्ष में है l जयंत ने कहा,कि यदि क्षेत्र का वकील मजबूत होगा तो संसद में आपकी बात भी दमदार तरीके से उठेगी l जैन चौधरी भले ही जनसभा में अपने प्रत्याशी का प्रचार करते दिख जा रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं अपने पुराने दोस्त और वर्तमान राजनीतिक दुश्मन अखिलेश और कांग्रेस को खरी-खोटी भी सुन रहे हैं अब ऐसे में अखिलेश अपने पुराने दोस्त जयंत चौधरी की इन बातों का जवाब कि जनसभा से देते हैं यह भी अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है