India Junction News

राजा भैया का पलटवार, कहा EVM से रानी नहीं पैदा होती !

India Junction News Bureau

Author

Published: May 21, 2024 4:10 pm

लोकसभा चुनाव 2019 और लोकसभा चुनाव 2024 के बीच में बहुत खास फर्क नजर आ रहा है l 2019 में जहां मोदी लहर के चलते,तमाम तरह के वाद विवाद से बचते हुए,नेता भी बयान बढ़चढ़ कर नहीं दे रहे थे l लेकिन इस बार के चुनाव में बयानों को लेकर तमाम तरह के तीर,एक दूसरे के गठबंधन पर छोड़े जा रहे हैं l कहीं नरेंद्र मोदी कांग्रेस की सरकार आने पर,मंगलसूत्र छीने की बात कहते हैं,तो कहीं राहुल गांधी का खटाखट खटाखट डायलॉग फेमस हो रहा है l अखिलेश यादव पिछड़ा,दलित और अल्पसंख्यक को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं l तो राजभर गब्बर की संज्ञा अपने आप को देते दिखाई पड़े हैं l लेकिन इन सबके बीच जाति और धर्म पर भी किए गए तमाम तरह के बयानों को लेकर,चुनाव आयोग में तमाम शिकायते दर्ज हुई है l

कुछ ऐसा ही एक बयान इस समय सत्ता के गलियारों में जहां एक तरफ क्षत्रियों के नाराजगी की वजह बन रहा है l उनके आक्रोश को बढ़ते देखा जा रहा है l तो वही कुछ एक ऐसा ही बयान जनसत्ता दल के लिए भी एक चैलेंज बन गया है l आखिर राजा भैया को कौन सी बात अखर गई है और इस बात को लेकर क्षत्रिय किस कदर नाराज हैं? दरअसल कल यानि सोमवार की 20 मई को लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण के तहत,14 सीटों पर वोटिंग हो हो चुकी है और इससे पहले एक बयान में फिर से यूपी में गर्मी के साथ-साथ सियासी पारा चढ़ा गया है l आखिर यह सियासी पर क्यों चढ़ गया तो अब इस बात की हकीकत को भी जान लीजिए और समझ लीजिए,पहले केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कुंडा विधायक राजा भैया के बयान पर जुबानी हमला बोला था l लेकिन अब राजा भैया ने,अनुप्रिया पटेल पर करारा पलटवार किया है l

राजा भैया ने केंद्रीय मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा,कि राजा या रानी अब पैदा होना बंद हो गए हैं l EVM से राजा नहीं पैदा होता है,EVM से जनसेवक पैदा होता है या जनता का प्रतिनिधि पैदा होता है l EVM से पैदा होने वाले अगर अपने आप को राजा मान लेंगे,तो लोकतंत्र की मूल भावना ही हार जाएगी l जनता जनार्दन आपको ये अवसर देती है,कि आप जनता और उनके क्षेत्र में जा जा जाकर सेवा करें l राजतंत्र तो कब-का खत्म हो गया है l कुछ कुंठित लोग हैं जो ये करते हैं उनसे मुझे कोई शिकायत नहीं है l दर्शन राजा भैया की नाराजगी अब मंच से इसलिए देखने को मिली है क्योंकि इससे पहले चुनावी सभा में अनुप्रिया पटेल ने कहा था,कि अब राजा लोकतंत्र में रानी की पेट से पैदा नहीं होता है l अब राजा ईवीएम की बटन से पैदा होता है l स्वघोषित राजाओं को लगता है,कुंडा उनकी जागीर, उनके भ्रम को तोड़ने का अब आपके पास बहुत बड़ा और सुनहरा अवसर है lकेंद्रीय मंत्री ने कहा था,कि मैं आपसे कहना चाहती हूं कि इस बार ईवीएम का बटन दबाने जाएंगे,तो याद रखिएगा कि केवल मतदाता ही सर्वशक्तिमान है l

यह भी पढ़ें :   आखिर वरुण गांधी बन ही गए,बीजेपी के लिए गले की फांस !

अनुप्रिया पटेल के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर शेयर किया गया था lबता दें कि बीते दिनों राजा भैया ने लोकसभा चुनाव में किसी भी गठबंधन या दल का समर्थन नहीं करने का ऐलान किया था l जबकि बीजेपी ने राजा भैया से समर्थन मांगा था l उन्होंने समर्थकों से अपने मन से वोट डालने की अपील की थी l फिलहाल,राजा भैया के विरोध में दिए गए अनुप्रिया पटेल के बयान से,इस समय क्षत्रिय नेता भी नाराज चल रहे हैं और इसका कहीं ना कहीं खामियाजा एनडीए गठबंधन को भुगतना भी पड़ सकता है,क्योंकि लोकतंत्र में जिस तरह से राजा भैया ने समाजवादी पार्टी के साथ जाने का फैसला किया l उसके विरोध के स्वरूप “एनडीए गठबंधन” के घटक दल,”अपना दल” की अनुप्रिया पटेल का इस तरह का बयान l जहां एक तरफ,लोकतंत्र पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है,तो वहीं दूसरी तरफ नाराज होते क्षत्रियों की नाराजगी को और भी बढ़ा रहा है l

विज्ञापन

विज्ञापन