इस लोकसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल जैसे ही जेल से छूटे उसके बाद,तुरंत ही उन्होंने प्रचार करना शुरू किया और प्रचार के दौरान ही,तमाम मंचों से उन्होंने लगातार एनडीए पर हमला बोला l इस बीच में एनडीए के साथ-साथ उन्होंने जेल से आते ही,रोड शो के दौरान दिल्ली में सबसे बड़ी बात कही,कि जैसे ही एनडीए गठबंधन की सरकार दोबारा सत्ता में आएगी,वैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का CM नहीं रहने दिया जाएगा l उसके तुरंत बाद अरविंद केजरीवाल लखनऊ आते हैं और इंडिया गठबंधन के साथ बैठकर संवाददाता सम्मेलन करते हैं l
उस दौरान भी उन्होंने योगी आदित्यनाथ के हटाए जाने की बात को लेकर दोबारा जोर देकर कहा था,योगी को हटा दिया जाएगा l लेकिन विपक्षी गठबंधन इंडिया की बात का जवाब,अब खुद एनडीए गठबंधन की तरफ से देश के एक प्रख्यात कैबिनेट मंत्री ने वह खुलासा कर दिया है lजिससे विपक्षी गठबंधन इंडिया की नींद उड़ गई है l आखिर वह कैबिनेट मिनिस्टर कौन है ? जिसने एक न्यूज़ पेपर को दिए साक्षात्कार में,कुछ ऐसी बातें कही है ? जिसने भी विपक्षी गठबंधन इंडिया की,उन दोनों ही बातों पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है ? जिसमें विपक्षी गठबंधन इंडिया,लगातार कहता आ रहा है,कि योगी को हटाया जाएगा और क्षत्रिय नाराज चल रहे हैं l इन दोनों ही बातों का जवाब बड़ी बेबाकी के साथ खुले तौर पर भारत सरकार के किस मंत्री ने क्या कहा?दरअसल,उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को हटाए जाने के दावे पर बड़ा बयान दिया है l देश के एक प्रसिद्ध हिन्दी दैनिक अखबार को दिए साक्षात्कार में राजनाथ के बयान से विपक्षियों के दावे की पोल खुलती नजर आ रही है l
बीते दिनों लखनऊ में इंडिया अलायंस के दो सहयोगी आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी की एक प्रेस वार्ता में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह दावा किया था कि,सीएम योगी को चुनाव बाद हटा दिया जाएगा l इस पर खुद सीएम योगी ने भी प्रतिक्रिया दी थी lसीएम ने कहा था,कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बुद्धि भी भ्रम में पड़ गई है l जेल में जाकर उन्हें ये लगता है कि,अब जेल के बाहर कभी नहीं आना है l अब उन्हें मुख्यमंत्री पद का इतना लालच हो गया है,कि वे अपनी बात को मुझसे जोड़कर कह रहे हैं l यह पूछे जाने पर कि यूपी में बीजेपी की ज्यादा सीटें आ गईं,तो सीएम योगी को मुख्यमंत्री नहीं रहने दिया जाएगा, पर राजनाथ सिंह ने कहा,कि यह एकदम बेबुनियाद और काल्पनिक सोच है l यह विपक्ष की नापाक हरकत है l जनता को गुमराह करने की हरकत है l योगी बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं l मोदी स्वयं उनकी तारीफ करते हैं l उन्हें हटाने का प्रश्न ही नहीं है l योगी ने इसलिए जवाब दिया,कि कोई झूठ बोलेगा तो उसका जवाब तो देना ही पड़ेगा lठाकुरों की नाराजगी पर भी राजनाथ सिंह ने जवाब देते हुए कहा,कि हर चुनाव में ये होता है l कोई कहता है ब्राह्मण नाराज हैं l
कोई कहता है ठाकुर l लकेिन कोई नाराज नहीं है l सब ठीक होगा l राजनाथ सिंह ने जैसे ही कहा कि सब ठीक होगा,तो इसका मतलब इंडिया गठबंधन पर जिस तरह से एनडीए गठबंधन ने हमला बोला l उसकी प्रतिक्रिया के तौर पर ही,केजरीवाल की बातों को गंभीरता से ना लेने के लिए,जनता से राजनाथ सिंह ने अपील की है l राजनाथ सिंह की माने,तो एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक चल रहा है और अगर भाजपा की सरकार 400 पार आती है ,तो उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ही होंगे l अब देखना यह है,कि राजनाथ सिंह के इस वक्तव्य के आने के बाद,बचे हुए तीन चरणों में विपक्षी गठबंधन इंडिया का क्या बयान ? इसके जवाब के रूप में आता है l