India Junction News

रावण के बयान से,राजनीति में आया भूचाल, हिल गई योगी सरकार !

India Junction News Bureau

Author

Published: September 9, 2024 7:27 pm

सुल्तानपुर में सर्राफा कारोबारी के यहां लूट के मामले में पिछले दिनों यूपी एसटीएफ ने मंगेश यादव नाम के बदमाश का एनकाउंट कर दिया l अब इस एनकाउंटर ने यूपी की सियासत में हड़कंप मचा दिया है l मंगेश के एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी और सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद भाजपा सरकार को घेर रहे हैं l आरोप लगाया जा रहा है,कि मंगेश की,”जात” देखकर,उसे मारा गया है l इधर अखिलेश यादव का बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना ही हुआ था,कि अचानक इस बयान में एक नया ट्विस्ट लाते हुए,किसी एक ऐसे सांसद ने जांच की मांग उठा दी है,जो भले ही ताल्लुक दलित समाज से रखता हो,लेकिन उनकी नजर 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर बनी हुई है l किस पार्टी के सांसद ने,अपने बयान में क्या कुछ खास कहा और इस बयान के निकाले जा रहे हैं,क्या दूरगामी मायने ?दरअसल,अब इस मामले को लेकर नगीना के सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का भी बयान सामने आया है l

चंद्रशेखर आजाद ने शासनिक हत्या करार दिया है l सोशल मीडिया X पर भीम आर्मी चीफ और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने लिखा, ‘सुल्तानपुर में सर्राफा कारोबारी डकैती के मामले में आरोपी जौनपुर निवासी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर आरोपी की मां द्वारा उठाया गया सवाल चिंता का विषय है l नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद मंगेश यादव की मां के उस बयां की सच्चाई बयां कर रहे थे,जिसमें मंगेश की मां ने कहा था,कि पूछताछ के लिए पुलिस ने मंगेश को उठाया और उसका एनकाउंटर कर डाला l मंगेश की मां के बयान के आधार पर ही चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया पर लिखा l एनकाउंटर, शासनिक हत्या का साधन बन गया है l शासनिक हत्या भारतीय संविधान के अनुच्छेद-21 में प्राप्त जीवन की आजादी के मौलिक अधिकार की भी हत्या है l मैं सुप्रीम कोर्ट से मामले को संज्ञान में लेकर उच्च स्तरीय न्यायिक जाँच कराने का निवेदन करता हूं l दरअसल,28 अगस्त को सुल्तानपुर नगर कोतवाली के ठठेरी बाजार मे ओम आर्नामेंट की दुकान में दिनदहाड़े पांच बदमाशों ने डकैती डाली l

यह भी पढ़ें :   ओमप्रकाश राजभर का आया बड़ा खुलासा सामने l अखिलेश का खुला बड़ा राज!

इस ज्वैलरी शॉप से करीब एक करोड़ 40 लाख की ज्वेलरी और नगदी लूट ली गई l फिर बदमाश हथियार लहराते हुए निकल भागे l पुलिस को इन बदमाशों की तलाश थी l पुलिस ने गोड़वा चौकी के पास,एनकाउंटर में अमेठी जिले के रहने वाले तीन बदमाशों सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और त्रिभुवन उर्फ लाला हरिजन गिरफ्तार कर लिया था l पुलिस के मुताबिक ये तीनों इस डकैती कांड का हिस्सा थे l एसटीएफ को सूचना मिली कि सर्राफा व्यवसायी डकैती कांड में शामिल जौनपुर का रहने वाला मंगेश यादव मूवमेंट करने वाला है lतभी एसटीएफ अलर्ट हो गई और उसने घेराबंदी करनी शुरू कर दी l तभी मंगेश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी l

दोनों तरफ से गोलियां चली, जिसमें मंगेश यादव मारा गया l मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद,विपक्ष तो विपक्ष,अब नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद के राजनीतिक बयानों के राजनीतिक दृष्टिकोण से तमाम मायने भी लगाए जा रहे हैं l लोकसभा चुनाव 2024 में मिली जीत के बाद,अब चंद्रशेखर रावण की नजर,विधानसभा उपचुनाव की 10 सीटों पर है,तो वहीं अभी से ही इस तरह के मार्मिक मुद्दों को उठाकर,रावण लोकसभा चुनाव 2029 के लिए अपना कैनवास भी तैयार कर रहे हैं l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top