India Junction News

संजय निषाद का योगी को अल्टीमेटम, गुस्से में योगी !

India Junction News Bureau

Author

Published: July 18, 2024 7:55 pm

उत्तर प्रदेश की राजनीति में जहां एक तरफ बीजेपी को कम सीटे मिली,तो वहीं लोकसभा चुनाव के बाद,योगी आदित्यनाथ से खिलाफत लेने के लिए,साथ के सहयोगी दल ही अब सामने आने लगे हैं l पहले एक तरफ अनुप्रिया पटेल में शिक्षक भरतीयों में घोटाले पर योगी आदित्यनाथ सरकार पर उंगली उठाई,तो वहीं दूसरी तरफ ओमप्रकाश राजभर ने भी तमाम मंचों से अप्रत्यक्ष रूप से योगी सरकार पर ही निशाना साधा था,लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार का कौन सा एक ऐसा मंत्री है,जो सीधे योगी से खिलाफत लेने को सामने आ चुका है ?

लोकसभा चुनाव के नतीजे आए एक महीने से ज्यादा हो गए हैं,पर उसका असर उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सहयोगियों पर अभी तक दिख रहा है l चुनावी नतीजों के बाद,उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सहयोगी दलों में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को लेकर बेचैनी बढ़ती जा रही है और सभी सहयोगी दलों के निशाने पर प्रत्यक्ष या फिर परोक्ष रूप से योगी शासन ही आ रहा है l सहयोगी दलों में सबसे ऊपर नाम अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद का है l एक तरफ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की भर्ती में आरक्षण के मुद्दे को लेकर,योगी सरकार पर हमलावर हैं,तो वहीं दूसरी तरफ संजय निषाद ने भी यूपी में प्रशासन के खिलाफ ही मोर्चा खोल कर दिया है l

एक तरफ कार्य समिति की बैठक के जरिए, भाजपा एकता के सूत्र में बंधने की नसीहत,अपने कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीयो और मंत्रियों को दे रही थी तो वहीं दूसरी तरफ,साथ के ही सहयोगी दल,निषाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख योगी सरकार में ही सहयोगी,अब योगी सरकार के खिलाफ ही,दंभ भरते नजर आ रहे हैं l योगी सरकार के घटक दल निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने हुंकार भरते हुए योगी को ही चुनौती दे डाली है l संजय निषाद ने कहा,संगठन, सरकार से बड़ा है l संगठन से बड़ा कोई नहीं है l हर एक कार्यकर्ता हमारा गौरव है l संजय निषाद ने कहा कि, ‘संगठन सरकार से बड़ा है,चाहे कुछ भी हो जाए,लोकसभा चुनाव में कहीं ना कहीं प्रशासन की वजह से एनडीए को नुकसान हुआ है l बता दें,कि संजय निषाद का बयान,उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद आया है l

यह भी पढ़ें :   शॉर्ट सर्किट की वजह से दो सिलेंडरों में ब्लास्ट!

केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के बैठक के दौरान कहा था,कि संगठन, सरकार से बड़ा है l यही नहीं जिस योगी शासन में बुलडोजर की वाहवाही हो रही हो , उसी बुलडोजर पर आखिर संजय निषाद ने यह तक का डाला,कि इस वक्त पर आप बुलडोजर चलवाएंगे, लोगों के घर गिराएंगे, तो वे वोट देंगे क्या? ऐसे में सवाल अब यह भी,राजनीतिक गलियारों में गूंजने लगा है,की कार्य समिति की बैठक में पहले केशव प्रसाद मौर्य का बयान कि संगठन से ऊपर कोई नहीं और उसके बाद निषाद का भी केशव प्रसाद के बयान से ताल में ताल मिलाना,कहीं ना कहीं योगी सरकार में चल रही,आपसी खींचतान को बयां कर रहा है

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top