दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल से निकले थे और उन्होंने निकलते ही बीजेपी की धज्जियां उड़ना शुरू कर दिया साथ ही बीजेपी की कई पोल भी खोली जिसकी वजह से बीजेपी घबरा गई और जल्दबाजी में बीजेपी ने अपनी स्पीच ने कुछ ऐसी चीजे बोली जिससे ये बात साफ जाहिर हो चुकी है की बीजेपी का पलड़ा हल्का पड़ रह है खौफ इस कदर है की बीजेपी अपने रास्ते के काटो को जेल भिजवा रही है क्योंकि ये चीज मोदी को बखूबी मालूम है की अगर केजरीवाल जेल से बाहर रहे तो बीजेपी हल्की पड़ सकती है और जनता रुझान इंडिया गठबंधन की तरफ ज्यादा जा सकता है ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है की चुनाव के दौरान क्या केजरीवाल बचा पाएंगे बीजेपी को सत्ता में आने से।दिल्ली शराब नीति मामले में ED की गिरफ्तारी के विरोध में सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई की है कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देने पर कहा कि उन्हें कोई विशेष छूट नहीं दी गई है।
जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा कि हमने अपने फैसले में कहा था कि हमें यह न्यायसंगत लगा था। हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा कि इस फैसले की आलोचनात्मक समीक्षा का हम स्वागत करते हैं।
ED की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जमानत पर बाहर जाने के बाद चुनावी भाषणों में कह रहे हैं कि अगर लोगों ने AAP को वोट दिया तो मुझे 2 जून को जेल नहीं जाना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ये उनका पूर्वानुमान है। इस पर हम कुछ नहीं कह सकते। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री ने भी बयान दिया है। हालांकि, उनका नाम सुनवाई के दौरान नहीं लिया गया।