India Junction News

शिवपाल ने की योगी सरकार की घेराबंदी

India Junction News Bureau

Author

Published: July 27, 2024 6:58 pm

अखि‍लेश यादव ने हाल ही में सोशल मीड‍िया एक्‍स पर मानसून ऑफर द‍िया था l 100 लाओे सरकार बनाओ l इस ऑफर को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश को तगड़ा जवाब भी दिया था,लेकिन इस बार चाचा भतीजे के बीच बढ़ती दूरियों की खबर के बीच,शिवपाल ने अखिलेश का बचाव किया l यही नहीं,बीजेपी सरकार पर तगड़ा हमला भी बोल डाला l इस बार शिवपाल ने अखिलेश को लेकर क्या कहा और क्यों बीजेपी सरकार की उड़ गई है,नींद ?दरअसल,सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव से जब सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कहा,क‍ि अखि‍लेश का ऑफर बरकरार है l

यही नहीं उन्‍होंने ये भी दावा क‍िया,क‍ि सरकार ग‍िर जाएगी l शि‍वपाल यादव ने गोंडा में ये बातें कहीं l सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा,क‍ि सत्ता से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती l सरकार बेईमान है और सब के सब भ्रष्टाचारी हैं,इसलिए तहसील, थाना और सरकारी कार्यालय में खुले आम रिश्वत ली जा रही है l शि‍वपाल यादव ने बलिया थाने में छापेमारी को लेकर कहा,कि भ्रष्टाचार ऊपर से नीचे तक चल रहा है l शि‍वपाल ने कहा क‍ि अखिलेश का ऑफर बरकरार है, इंतजार करो सरकार गिरेगी l सेवा प्रदाता कंपनी के जरिए नौकरी को लेकर कहा,कि 14 हजार रुपए वेतन देते हैं l

आठ हजार रुपए बचता है, बाकी घूस की तरह वापस हो जाता है l इतने कम पैसे में परिवार कैसे चलेगा? सरकार हर मुद्दे पर फेल है, महंगाई चरम पर l सपा महासचिव ने केंद्र सरकार को विदेश नीति में फेल बताया। उन्होंने कहा कि बुलडोजर की नीति घटिया नीति है l शिवपाल ने पूरी तरह से अखिलेश का बचाव किया है और यह भी साबित कर दिया कि चाचा हमेशा भतीजे का ही साथ देंगे साथ ही साथ भाजपा सरकार को शिवपाल ने आईना भी दिखा दिया है और यह तस्वीर भी साफ हो गई है,कि जिस तरह से बीजेपी लगातार,अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच बिगड़ते रिश्तों को लेकर,वक्तव्य जारी कर रही थी l

यह भी पढ़ें :   नीतीश ने खेला एनडीए के साथ खेला!

शिवपाल ने उल्टा अखिलेश के सपोर्ट में खड़े होकर,केशव प्रसाद मौर्य से लेकर योगी आदित्यनाथ को भी आईना दिखाई दिया है l फिलहाल उत्तर प्रदेश में,10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों की दस्तक हो चुकी है l ऐसे में शिवपाल सिंह यादव लगातार जनता के बीच में है और उत्साहित अखिलेश बीजेपी के अंदर चल रही खींचतान को जनता के सामने लगातार रख रहे हैं l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top