India Junction News

तो इसलिए रचा था,स्वामी प्रसाद मौर्य ने खेल !

India Junction News Bureau

Author

Published: April 2, 2024 4:25 pm

दीपावली का दिन याद कीजिए,और उसके साथ याद कीजिए,स्वामी प्रसाद मौर्य का वह विवादित बयान,जिसमें सीधे लक्ष्मी मां को टारगेट किया गया था l हिंदुओं की आस्थाओं को ठेस पहुंचाई गई थी और उसके बाद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद,भगवान राम पर ही,स्वामी प्रसाद मौर्य ने उंगली उठाकर,हिंदुओं से सीधी बगावत ले ली थी l यही एक ऐसा बयान था,जिससे शुरू हुआ स्वामी प्रसाद मौर्य की राजनीति में डाउनफॉल l अखिलेश और डिंपल ने उनके इस बयान से किनारा कर लिया,बेटी संघमित्रा मौर्य ने स्वामी को इस तरह के बयानों से बचने की नसीहत दी lजैसे ही डिंपल और अखिलेश ने स्वामी से किनारा किया,स्वामी ने समाजवादी पार्टी से बाय-बाय कह दिया और अपना एक नया दल “राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी” बना डाला l कयास लगाए गए,कि इंडिया गठबंधन बनेगा,तो स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी को भी उसमें शामिल किया जाएगा l

बीते दिनों कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश पांडे से स्वामी प्रसाद मौर्य का मिलना सुर्ख़ियों की वजह बन गया l माना जा रहा था,कि कांग्रेस और सपा का साथ स्वामी दे सकते हैं,लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य को इंडिया गठबंधन में दूध में पड़ी मक्खी की हैसियत दी गई और स्वामी को शामिल नहीं किया गया l उधर राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान पलवी पटेल और अखिलेश के बीच दूरियां बढ़ रही थी,तो पलवी पटेल और समाजवादी पार्टी छोड़कर आए,सलीम शेरवानी सहित चंद्रशेखर आजाद मिलकर इंडिया गठबंधन के समानांतर एक नया गठबंधन बनाने की फिराक में थे और उस गठबंधन की कमान,अंदर खाने स्वामी प्रसाद मौर्य को सौंप जानी थी lस्वामी प्रसाद मौर्य गदगद थे,लेकिन जैसे ही कल पलवी पटेल ने पीडीएम जैसे गठबंधन का खुलासा एआईएमआईएम के साथ मिलकर किया l वहां पर भी स्वामी का नाम ना आने से स्वामी घर के रहे ना घाट के l आखिरकार स्वामी प्रसाद मौर्य अब अपनी पार्टी “राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी” से अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा करते दिख रहे हैं l स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर से चुनाव लड़ेंगे l इसी घोषणा के साथ,स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर ऐसा क्या कहा ? जो सीधे दोनों ही गठबंधनों इंडिया और पीडीएम को निशाने पर लेता दिख रहा है l

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा l”राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी” के गठन दिनांक 22 फ़रवरी से लेकर आज तक,निरंतर इंडिया गठबंधन को जिताने और मजबूत बनाने का प्रयास करता चला आ रहा हूं l इसी क्रम में देशवासियों से हमने अपील भी की,कि संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ-भाजपा हटाओ, देश बचाओ-भाजपा हटाओ lउन्होंने आगे कहा, ‘इंडिया अलायन्स में सम्मिलित यूपी की दोनों बड़ी पार्टियों के नेताओं से मेरी वार्ता भी हुई और उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप मैंने पांच नामों की सूची भी भेजी और मैं प्रतीक्षा करता रहा,कि उस पर निर्णय कर इन्ही दोनों पार्टियों की ऒर से तय किये गये नामों की घोषणा भी हो, किंतु आज-तक घोषणा नहीं हुई l अस्तु लम्बी प्रतीक्षा के बाद,लोकसभा कुशीनगर की जनता की मांग को देखते हुए, कुशीनगर की जनता के सम्मान, स्वाभिमान और विकास का संकल्प लेकर, मैं कुशीनगर लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में, कुशीनगर की जनता को समर्पित कर रहा हूँ l

यह भी पढ़ें :   इंडिया गठबंधन के ही हथियार से,माया मारेंगी गठबंधन की धार !

तथा देवरिया लोकसभा में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी एस.एन. चौहान होंगे, शेष नामों की घोषणा भी शीघ्र किया जाएगा l दरअसल,इस समय स्वामी प्रसाद मौर्य से सभी बड़ी-बड़ी पार्टिया बचती नजर आ रही हैं l मतलब साफ है,कि जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी हिंदुओं की आस्था का समर्थन करते हुए,राम मंदिर निर्माण को अपने पक्ष में भुनाना चाहती है,वहां पर स्वामी के रास्ते पूरी तरह से बंद हो चुके हैं l दूसरी तरफ अखिलेश का इंडिया गठबंधन, पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यकों की पैरवी कर रहा है,लेकिन हिंदू ट्रंपकार्ड को भी पीछे नहीं छोड़ना चाहता l रही बात पलवी पटेल की,तो उनका गठबंधन PDM पिछड़ा,दलित और मुसलमान के लिए पूरी तरह से समर्पित है l ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए, “एकला चलो” का रास्ता ही बिल्कुल सटीक बैठ रहा है l लेकिन जिस भारत में,हिंदुओं का सम्मान न करने वाले,उनकी आस्थाओं से खिलवाड़ करने वाले,लीडरशिप का तमगा,स्वामी प्रसाद मौर्य की माथे पर लग गया हो,तो वहां समर्थन की उम्मीद करना,खुद से ही छलावा करने के बराबर होगा और यह बात स्वामी बेहतर तरीके से जान भी चुके हैं और समझ भी

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top