India Junction News

नकली नोटों के साथ सपा नेता गिरफ्तार !

India Junction News Bureau

Author

Published: September 25, 2024 3:04 pm

इस समय उत्तर प्रदेश की सियासत में अखिलेश यादव के पार्टी के तमाम कारनामें कई बार सामने आए हैं l अयोध्या में नाबालिक लड़की से रेप के मामले में, सांसद के करीबी मोईद खान का नाम आया l,तो वही कन्नौज में नाबालिग से शोषण के मामले में नवाब सिंह यादव का नाम l ऐसे में भले ही जाति देखकर गोली चलाए जाने की बात और एनकाउंटर को लेकर,अखिलेश ने राजनीति को तेजी दे रखी हो,लेकिन कहीं ना कहीं,अखिलेश की पार्टी से जुड़े तमाम तथाकथित लोगों का नाम आने के बाद,अखिलेश के लिए इस समय रास्ते इतने आसान नहीं दिख रहे हैं l एक बार फिर अखिलेश की पार्टी का कौन सा नेता कानून के शिकंजे में आ गया है और अब अखिलेश अपने बचाव में क्या बयान देंगे ?,दरअसल यह तस्वीरें हैं,कुशीनगर से l नोटों का जखीरा और हथियार इस बात की गवाही दे रहे हैं,कि आखिर एनकाउंटर क्यों हो रहे हैं ? उत्तर प्रदेश में कुशीनगर पुलिस ने नकली नोट का कारोबार करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया है

l इस गैंग के 10 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है l इनसे 5.62 लाख रुपये की जाली नोट के साथ 10 तमंचे और चार सुतली बम बरामद हुए हैं l इसके अलावा दो लग्जरी गाड़ियां और अन्य सामान बरामद किया गया है l इस गैंग का मास्टर माइंड समाजवादी पार्टी से जुड़ा नेता बताया जा रहा है l मामला जिले के तमकुही राज थाना क्षेत्र का है l पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जाली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड मोहम्मद रफीक अहमद को गिरफ्तार किया है l ये समाजवादी लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव भी है l रफीक अहमद पर जिले के कई थानों पर 11 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं l

यह भी पढ़ें :   छठे चरण में अंदरूनी चाल ने मेनका की मुश्किलें बढ़ा दी है,आखिर क्यों ?

गिरोह के अन्य सदस्य औरंगजेब पर 8 गंभीर मुकदमे, नौशाद पर 4 मुकदमे, परवेज इलाही पर 8 मुकदमे, शेख जमालुद्दीन पर 4 मुकदमे और नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं l एसपी के मुताबिक ये बदमाश यूपी-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में जाली नोट का कारोबार करते थे l इस गिरोह के तार नेपाल से जुड़े हुए हैं l मामला पड़ोसी देश नेपाल से जुड़े होने के नाते,कुशीनगर पुलिस एक्शन मोड़ में आई l जाली नोटों के कारोबार करने वाली गैंग के पास से 5.62 लाख की जाली नोट, जाली करेंसी से परिवर्तित किए गए 1 लाख 10 हजार रुपये भारतीय मुद्रा, नेपाल राष्ट्र की 3 हजार की करेंसी, 10 तमंचे 315 बोर, 30 जिंदा कारतूस, 12 खोखे कारतूस, 4 सुतली देसी बम, 13 मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है l पुलिस टीम ने अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top