India Junction News

जयंत चौधरी के सपोर्ट में आए सपा नेता l भाजपा को सुनाई खरी खोटी !

India Junction News Bureau

Author

Published: October 4, 2024 12:21 pm

इस समय भाजपा विधायक संगीत सोम लगातार सुर्खियों में चल रहे हैं l राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी और उनकी पार्टी को एक जिले की पार्टी और एक जिले का नेता कह कर सियासी संग्राम संगीत सोम ने खड़ा कर दिया है l इधर संगीत सोम की बात हो रही थी,तो उधर जयंत चौधरी पर एक बड़ा बयान समाजवादी पार्टी की तरफ से आ गया है l आखिर इस बड़े बयान में जयंत चौधरी और बीजेपी के रिश्तों की खटास के बारे में ऐसा क्या कहा गया,जिससे अब एनडीए गठबंधन की अंदरुनी बातें भी सामने आने लगी है ? साथ ही आपसी दरार को लेकर जयंत चौधरी और बीजेपी के बीच ऐसा क्या चल रहा है,जिसका खुलासा समाजवादी पार्टी के नेता कर रहे हैं ?

दरअसल,उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव से पहले,भारतीय जनता पार्टी के नेता संगीत सोम के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है l अब समाजवादी पार्टी भी इसमें कूद पड़ी है l बीते दिनों संगीत सोम ने राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय लोकदल को एक जिले की पार्टी बताया था l हालांकि संगीत सोम के इस बयान का भारतीय जनता पार्टी के नेता और योगी सरकार में मंत्री ने विरोध जताया था l योगी सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा,कि भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन है l उपचुनाव भी हम रालोद के साथ ही लड़ेंगे l संगीत सोम के बयान पर सपा ने भी प्रतिक्रिया दी है l सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- बीजेपी ने RLD का मतलब डेढ़ जिले की पार्टी बताया l

यह भी पढ़ें :   कांग्रेस ने लिया हिमाचल में योगी का साथ l आजमा लिया यह फार्मूला !

जब तक समाजवादी पार्टी के साथ जयंत चौधरी थे यूपी भर के नेता थे l अब RLD की असल औकात बीजेपी हर मंच से बता रही है l मंत्री तो बन गये,पर राष्ट्रीय लोकदल खत्म हो गया l संगीत सोम का यह बयान ऐसे वक्त में आया है,जब राष्ट्रीय लोकदल, भारतीय जनता पार्टी से उपचुनाव में कम से कम दो सीटें पाने ही उम्मीद में है l रालोद नेताओं की कोशिश है,कि उपचुनाव में उन्हें खैर और मीरापुर सीट दी जाए l साल 2022 के विधानसभा चुनाव में रालोद ने मीरापुर सीट जीती थी l वहीं खैर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने जीत दर्ज की थी l अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रालोद पर संगीत सोम के दिए बयान का सियासी असर क्या होता है ? फिलहाल संगीत सोम और जैन चौधरी की लड़ाई के बीच में सपा नेता के कूदने के बाद कहीं ना कहीं अब सियासी संग्राम बढ़ता दिख रहा है l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top