India Junction News

नीट पेपर लीक मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने केंद्र को घेरा!

India Junction News Bureau

Author

Published: June 15, 2024 3:46 pm

नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर आज देश का हर वो विद्यार्थी परेशान है जिसने कड़ी मेहनत करके दिन रात एक करके नीट की प्रिपरेशन की अब इस महाघोटाले की गुंजाइश को देखते हुऐ देश के विद्यार्थी परेशान है पेपर लीक के गुजरात पैटर्न और और टॉपर्स की फौज देनेवाले इस परीक्षा घोटालों की सीबीआई जांच कर रही है। नीट के लाखों विद्यार्थियों को बस एक आस लगी हुई है की। जल्द से जल्द उन्हें न्याय मिले। इस मुद्दे को लेकर ना सर्फ विद्यार्थी परेशान है बल्कि देश के तमात नेता मंत्री भी इस पर गहन अध्ययन कर रहे है। राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी इस घमासान में कूद चुके हैं।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा केंद्र में रहे या राज्य में, पेपर लीक होना तय है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीट का पेपर लीक होना बहुत ही गंभीर विषय है। पुलिस हिरासत में अपराधी इस बात को कबूल रहा है कि पेपर लीक किया गया है। अभ्यर्थी, अभिभावक, विद्यार्थी, युवा सभी चिंतित हैं। लेकिन, एनडीए सरकार अहंकार में डूबी हुई है।

पेपर लीक के सबूत सार्वजनिक होने, मामले में जांच, गिरफ्तारी और साजिशकर्ताओं द्वारा जुर्म कबूलने के बाद भी सरकार यह मानने को तैयार ही नहीं है कि परीक्षा में धांधली हुई है.उन्होंने कहा कि सबूत सामने है, लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री इतने अनभिज्ञ हैं कि मानने को तैयार ही नहीं हैं कि गड़बड़ी हुई है। अहंकारी मोदी सरकार कुम्भकरण नींद में ऐसे सोई है कि लाखों अभ्यर्थियों के सपनों में आग भी लग जाए तो उन्हें परवाह नहीं।

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top