India Junction News

अयोध्या से उठी राजनीति की चिंगारी,अब बन गई आग

India Junction News Bureau

Author

Published: September 16, 2024 6:22 pm

जिस अयोध्या में रामराज की स्थापना करने के उद्देश्य के साथ,भारतीय जनता पार्टी ने पूरी जान लड़ा दी थी, लेकिन इस अयोध्या से 2024 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या में मिली हार के बाद भाजपा शोक में डूब गई l इधर भाजपा अयोध्या में हुई हार और 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपनी कमर कस ही रही थी,कि अचानक समाजवादी पार्टी ने अयोध्या में दलित लड़की से हुए रेप के मामले में कुछ ऐसा खुलासा कर दिया है l जिससे अब भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें,10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में खास तौर पर अयोध्या की ही मिल्कीपुर सीट पर बढ़ सकती है l दलित लड़की रेप कांड के मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ऐसा क्या कुछ कहा ? जिससे योगी सरकार कटघरे में खड़ी हो रही है और किस वीडियो के जरिए अखिलेश ने पुलिस पर हीला हवाली का दावा ठोका है l

दरअसल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने,अयोध्या में राम मंदिर में सफाईकर्मी के रूप में काम करने वाली युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपियों के साथ ही गैर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख़्त दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है l अयोध्या में 20 वर्षीय एक युवती द्वारा नौ लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाये जाने का मामला सार्वजनिक होने के बाद,सपा प्रमुख ने “X”पर एक पोस्ट में कहा, ‘अयोध्या में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार एक युवती का जो वीडियो-बयान सामने आया है l उससे प्रदेश में बढ़ रहे महिला उत्पीड़न और अत्याचार के मामलों का मूल कारण सामने आ गया है,कि किस तरह कुछ असंवेदनशील पुलिसकर्मियों की वजह से पीड़िता को रिपोर्ट लिखवाने के लिए कितना अधिक प्रताड़ित होना पड़ा ? अखिलेश ने इसी पोस्ट में कहा, ‘रिपोर्ट लिखवाने की जटिलता के कारण कितने अपराध दर्ज ही नहीं हो पाते हैं, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं l

यह भी पढ़ें :   UP मे अफसरों से हुई बड़ी चुक, योगी ने बदल दिया रूप !

उन्होंने मांग करते हुए कहा, ‘पीड़िता के साथ न्याय हो और अपराधियों के साथ ही गैर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो l सपा प्रमुख ने इस पोस्ट में 13 सेकेंड का एक वीडियो साझा किया है l जिसमें पीड़ित युवती पुलिस का सहयोग न मिलने समेत अपनी पीड़ा बयां कर रही है l अयोध्या के कैंट थाने में पीड़ित युवती के द्वारा दर्ज कराई गयी प्राथमिकी के मुताबिक मुताबिक,16 से 25 अगस्त के बीच तीन अलग-अलग मौकों पर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया गया l सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाये जाने के बाद,पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है l अयोध्या के पुलिस अधीक्षक मधुवन सिंह ने बताया,कि गिरफ्तार किये गए लोगों की पहचान वंश, विनय, शारिक, शिवा और उदित के रूप में हुई है l पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में महिला ने दावा किया, “वह अयोध्या में राम जन्मभूमि पर सफाई कर्मचारी के रूप में काम करती है और एक स्थानीय महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है l

फिलहाल,अखिलेश के सोशल मीडिया पोस्ट से सीधे तौर पर योगी सरकार को निशाने पर लिया गया है,क्योंकि इससे पहले अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के करीबी मोइद खान का नाम भी,एक दलित लड़की के रेप के मामले में सामने आया था l जिसके बाद योगी सरकार ने लगातार अवधेश प्रसाद और समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया था l इसी प्रतिक्रिया स्वरूप अखिलेश का यह ट्वीट,कहीं ना कहीं अब योगी सरकार को घेरता हुआ नजर आ रहा है l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top