India Junction News

इन साधुओं की पिटाई की बात शुरू होगी,नई राजनीति और फिर ना जाने क्या-क्या ?

India Junction News Bureau

Author

Published: October 25, 2024 1:51 pm

इधर लोकसभा चुनाव के बाद,विधानसभा उपचुनाव की 9 सीटों को लेकर भाजपा और सपा कांग्रेस सभी पार्टिया अपनी-अपनी तैयारीयो में जुटी हुई है,तो वैसे में धर्म को लेकर तमाम तरह के वीडियो भी सामने आ रहे हैं l कहीं बाराबंकी से रोटी के आटे में थूक लगाकर रोटी बनाते हुए इंसानियत को शर्मसार करता हुआ,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है,तो कहीं धर्म के नाम पर अपनी दुकान चलाने वाले साधु संतों के वीडियो भी सामने आ रहे हैं l ऐसे में धार्मिक नगरी अयोध्या से शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है l यह वीडियो अयोध्या का बताया जा रहा है l इस वीडियो की सच्चाई क्या है ? यह तो फिलहाल हम नहीं जानते,लेकिन वीडियो को देखकर असली साधु-संतों पर भी उंगलियां उठती हैं lइस वीडियो में एक युवा के साधु पर चप्पलों की बौछार कर रहा है l यह युवक क्यों इन साधु को मार रहा है और एक बुजुर्ग साधु बीच बराव क्यों कर रहा है ?

दरअसल,अयोध्या में बुलेट पर सवार 2 साधुयों को दो युवकों द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है l वीडियो में जैसा कि देखा जा रहा है,कि दो युवक दो साधुओं को बुरी तरीके से पीट रहे हैं और बार-बार यह कह रहे हैं की साधु होकर शर्म नहीं आती l बाबा होकर शर्म नहीं आती लड़की छेड़ रहा है l दोनों युवकों के परिवार की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे l दोनों साधु महिलाएं बीच बराव की कोशिश कर रही थी,उसमें से एक युवक साधु को पीटते हुए बार-बार यह बात भी कहता हुआ सुनाई दे रहा है,कि तुम लोगों की करतूत की वजह से ही आज मुसलमान हाभी है हम सब पर,यानी देश का माहौल ऐसा हो चुका है,कि घिनौना कार्य कोई और करें,लेकिन मुसलमान का नाम लेना अनिवार्य है l यह सब नफरत का असर है l अभी एक दिन पहले भी दो महिलाएं ₹20 रिक्शा वाले को नहीं दे रही थी ऊपर से उसे चप्पल से पीट भी रही थी जो वीडियो में साफ-साफ स्पष्ट रूप से दिख रहा है और उस उस रिक्शा वाले को डराने के लिए,खुद को सही साबित करने के लिए,उन्होंने भी यह कह दिया कि,मोहंडन हो ना दादागिरी नहीं चलेगी,जबकि वीडियो में पूरे देश ने देखा की दादागिरी कौन कर रहा है ? रिक्शा वाले को उसका पैसा भी नहीं दिया और ₹20 के लिए उसको चप्पलों से पीटना भी शुरू कर दिया और जब रिक्शा वाले ने कहा,कि पुलिस बुलाओ तो खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए उन्होंने हिंदू मुसलमान चालू कर दिया l

यह भी पढ़ें :   पूर्वांचल की यह 6 सीटे,बीजेपी के लिए गले की हड्डी !

इस बार यह मामला अयोध्या जनपद के कैंट कोतवाली के गुप्तार घाट का बताया जा रहा है l ऐसे में अयोध्या से आई यह तस्वीर कहीं ना कहीं इंसानियत को शर्मसार करती हुई दिख रही है l कहीं ऐसा तो नहीं की साधु की शक्ल में वह भेड़िए हो,जिनकी पहचान हो पाना फिलहाल तो मुश्किल हो, या फिर यह भी हो सकता है,साधु संतों के नाम को बदनाम करने के लिए यह किसी की साजिश भी हो सकती है और अगर यह सच भी है,की हां यह कृत्य साधुओ ने हीं किया है l तो यह असली साधु संतों को बदनाम करने की साजिश भी हो सकती है l और अगर सच में यह साधु हैं,ऐसे में इन साधुओं की सजा क्या होनी चाहिए ? इन बहरूपियों के लिए योगी सरकार का डंडा कानून व्यवस्था के नाम पर क्या चलता है ? यह तो अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है,लेकिन जिस अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होने हैं l वैसे में साधुओं के इस तरह के कृत्य के वीडियो सामने आने के बाद,योगी का एक्शन मोड क्या होगा ? यह भी अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल हैl और इस वीडियो की तथ्यता को जांच ना जांच का विषय है l फिलहाल अयोध्या से लिए तस्वीर से आई हुई यह तस्वीर शर्मनाक है l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top