इस समय चुनावी माहौल चल रहा है l विधानसभा उपचुनाव सिर पर मंडरा रहे हैं l वैसे में सत्तारूढ़ बीजेपी की तरफ से,योगी आदित्यनाथ सपा को रडार पर ले रहे हैं,तो वहीं अब समाजवादी पार्टी की तरफ से भी बड़े-बड़े बयान जारी किए जा रहे हैं,लेकिन उत्तर प्रदेश के सियासत में सपा के किस नेता ने ,कौन सा ऐसा विवादित बयान दिया,जिससे अब बीजेपी आक्रामक हो गई है ? सपा के किस नेता की बयान बाजी के बाद,अब बीजेपी के तमाम दिग्गजों ने सपा को चारों तरफ से घेरने की कोशिश की है और अब यही बयान,क्यों बनेगा चर्चा का सबसे बड़ा विषय ? दरअसल,सपा विधायक महबूब अली ने बिजनौर जिले से एक कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा विवादित बयान दिया,जिसको लेकर अब बड़ा बवाल होना तय है l सपा विधायक महबूब अली के इसी बयान पर सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी दल भड़क गए हैं l इस मामले पर दोनों दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है l
सपा विधायक महबूब अली ने बिजनौर की एक सभा में कहा,कि मुस्लिम आबादी बढ़ी, तुम्हारा राज खत्म होगा l मुगलों ने देश में 800 साल राज किया l जब मुगल नहीं रहे तो तुम क्या रहोगे ? 2027 में तुम जरूर जाओगे, हम जरूर आएंगे l महबूब अली के इसी बयान पर,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा,कि सपा के लोग फिरकापरस्त हैं l यह लोग समाज और देश विरोधी हैं l इनके लिए देश कुछ मायने नहीं रखता है l यह लोग बेतुके बयान देकर,सिर्फ भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं l भाजपा राज में सबका साथ सबका विकास चलता है l ऐसे बयान का कुछ मतलब नहीं l भाजपा अपने विकास के दम पर 2027 में पूर्ण बहुमत से आएगी l यह लोग सिर्फ अब सपने ही देखेंगे l भाजपा के देवरिया से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने महबूब अली के बयान पर टिप्पणी की l वीडियो शेयर कर सपा विधायक महबूब अली के बयान को खुली भभकी बताया है l
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी महबूब अली के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा,कि यह विधायक हैंजो गुलामगिरी ज्यादा अच्छा करते हैं l अपनी पार्टी जब सत्ता में आती है तो 20 प्रतिशत वोट मुस्लिम देता है और 9 फीसद यादव l कभी यह अपने कौम को मुख्यमंत्री बनाने की मांग तो नहीं कर पाते ? जिस दिन वह सपा मुखिया अखिलेश से यह मांग करेंगे,वह उन्हें पार्टी से निकाल देंगे l हिम्मत है,तो हक और कौम के लिए लड़ना चाहिए l ऐसे विवादित बयान देने से कोई फायदा नहीं है l अगर कार्यवाही होगी तो,चिल्लाओगे कि सरकार रहने नहीं दे रही है l ऐसे बयान से अपनी कौम का भी नुकसान कर रहे हैं l फिलहाल महबूब अली का यह बयान,इस समय सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है और ऐसे में योगी आदित्यनाथ अब महबूब को क्या नसीहत सिखाते हैं और बीजेपी की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ का अब क्या बयान, इस बयान के कटाक्ष के रूप में आता है ? यह भी देखने वाली बात होगी l