लोकसभा चुनाव 2024 के जारी रुझानों में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. NDA 290 से अधिक सीटों पर लगातार आगे चल रही है. वहीं,INDIA ब्लॉक भी बीते चुनाव के मुकाबले कहीं बेहतर करती नजर आ रही है. INDIA ब्लॉक भी रुझानों में 230 सीटों के आस-पास लगातार बना हुआ है. रुझानों में गौर करने वाली बात यह है कि बीजेपी अकेले अपने दम पर 272 का बहुमत का आंकड़ा पार करने में असमर्थ दिख रही है. भाजपा को अपने सहयोगी TDP, JDU जैसे दलों पर निर्भर रहना पड़ेगा. ऐसे में भाजपा के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह अपने सहयोगियों को न सिर्फ साथ रखे, बल्कि उन्हें साधे भी रहे.
वहीं दूसरी ओर INDIA ब्लॉक को बहुमत के नजदीक पहुंचता देख गठबंधन के बड़े नेता सक्रिय हो गए हैं. इस बीच महाराष्ट्र की राजनीति के भीष्म पितामह माने जाने वाले शरद पवार के टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से संपर्क में आने की बात सामने आ रही थी. लेकिन पवार ने आजतक से बात करते हुए ऐसे किसी भी तरह की अटकलों से इनकार किया. आपको बता दें कि जारी रुझानों में जो सीटें NDA गठबंधन को मिलती दिख रही हैं उसमें एक बड़ा (दूसरा बड़ा) हिस्सा टीडीपी का है. भाजपा और टीडीपी ने आन्ध्र प्रदेश में साथ मिलकर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ा था. टीडीपी आन्ध्र प्रदेश में फिलहाल 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
उन्होंने कहा कि अभी तक नीतीश कुमार और चंद्रबाबू से बात नहीं हुई है,लेकिन उनसे बात होने की उम्मीद है. पवार ने बताया कि कल INDIA ब्लॉक की दिल्ली में बैठक है जिसमें फैसला लिया जाएगा कि आगे क्या करना है. अगर नायडू या नीतीश कुमार के रुख में किसी भी तरह का बदलाव होता है तो NDA को सरकार बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. दूसरी ओर भाजपा के आंध्र प्रदेश मामलों के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने चंद्रबाबू नायडू से शिष्टाचार भेंट की.
इससे पहले टीडीपी प्रमुख नारा चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की थी. टीडीपी नेता ने एनडीए गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिलने पर बधाई दी. तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन की शानदार जीत पर चंद्रबाबू नायडू को बधाई दी. जिसके बाद चंद्रबाबू नायडू ने दोनों नेताओें के धन्यवाद दिया.
इस बीच JDU के एक बार फिर पाला बदलने के किसी भी तरह के कयास को पार्टी ने खारिज कर दिया है. जदयू नेता के सी त्यागी ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू NDA के साथ बनी रहेगी. साथ ही बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी राज्य के सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं.
रुझानों को देखते हुए इन मुलाकातों और बातचीतों को काफी अहम माना जा रहा है. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नतीजों की तस्वीरें साफ होती चली जाएगी, वैसे-वैसे नेताओं के बीच हुई ये बातचीत और मुलाकातें अहम होती जाएंगी.