भारत के आंध्र प्रदेश के तिरुपति प्रसादम मामले ने पूरे देश में हाय तौबा मची रखी है l सियासत गर्म हो चुकी है l आरोप और प्रत्यारोप के दौर चल रहे हैं l जहां एक तरफ सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के अंदर जनहित याचिका दाखिल कर डाली है,तो वहीं उत्तर प्रदेश से केशव प्रसाद मौर्य ने भी दोषियों को सजा दिलाए जाने की बात कही थी l यही नहीं एनडीए का सहयोगी दल तेलुगु देशम पार्टी इस मामले में जगनमोहन रेड्डी की पूर्ववर्ती सरकारों पर उंगली उठा रहा है l अब ऐसे में अब तक चुप बैठी कांग्रेस की तरफ से भी एक तगड़ा बयान आया है और इस बयान में भाजपा का कौन सा नेता कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाते दिख रहा है और क्यों अब कांग्रेस बृजभूषण को अपना साथी बता रही है ? दरअसल,यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय कानपुर देहात पहुंचे थे,जहां उन्हें प्रसाद के मुद्दे और बीजेपी के तंज पर हमला बोल दिया l अजय राय ने यूपी से लेकर केंद्र तक की सरकार को आड़े हाथ लिया l इसके साथ ही बीजेपी नेता राजनाथ सिंह पर भी बरसे और जमकर पलटवार किया l तिरुपति मंदिर में प्रसाद में मांसाहार के मिले होने के मामले में चल रहे बवाल की आंच अब यूपी में भी दिखाई दे रही है l
सपा सांसद डिंपल यादव ने वृंदावन में खोए की मिलावट और उसकी खराब क्वाल्टी को लेकर सरकार को घेरा था l जिसपर अजय राय ने कहा,कि पूरे प्रदेश में जो स्थिति है,फिर चाहे खोए को बात हो,या घी की सबकी जांच होनी चाहिए l ऐसी कार्रवाई हो कि दोबारा ऐसी स्थिति न बने l वहीं ब्रजभूषण शरण सिंह के बयान को लेकर भी अजय राय ने कहा,कि आज बीजेपी के लोग ही बीजेपी की बात कर रहे हैं l इसका मतलब आज बीजेपी घेरे में है l अजय राय सरकार पर आक्रामक नजर आए तो,वहीं राजनाथ सिंह के दिए गए बयान जिसमें कांग्रेस को पाकिस्तान की प्रॉक्सी करार दिया गया l उस पर कहा,कि प्रॉक्सी का काम भाजपा ने किया है l अजहर मसूद को किसने छोड़ा, अजहर मसूद किसके समय छोड़ा गया, जहाज हाइजेक किसके समय में हुआ, पार्लियामेंट अटैक किसके समय में हुआ, लोकसभा में हमला कब हुआ था,
कब आईएसआई के लोग पठानकोट जांच करने आए थे l उसका जवाब राजनाथ सिंह को देना चाहिए l फिलहाल तिरुपति प्रसादम मामले में,इस समय भाजपा की ही तमाम बड़े नेता सरकार की आलोचना करते दिख रहे हैं l अब ऐसे में बृजभूषण शरण सिंह के बयान का आधार बनाकर,अजय राय ने बीजेपी पर एक बार फिर रैपिड फायर किया है और इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी तमाम रेस्टोरेंट और खानपान की सामग्रियों में हो रही,मिलावट पर अपने सख्त कदम आगे बढ़ा दिए हैं l अब ऐसे में देखना यह है कि,तिरुपति मंदिर प्रसादम मामले में,अब बीजेपी की तरफ से कांग्रेस के इस फायर बयान को लेकर,क्या सफाई आती है ? क्या बीजेपी कांग्रेस की इस कड़ी आलोचना का जवाब दे पाएगी ?