India Junction News

CAA को लेकर आया यह बयान,चुनाव 2024 को देगा यू टर्न !

India Junction News Bureau

Author

Published: March 19, 2024 4:55 pm

नागरिक संशोधन अधिनियम यानी CAA पास हो गया है और इसी के साथ,सर पर लोकसभा चुनाव 2024 आ चुका है l राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुद्दा,अब बीजेपी भुनाने की कोशिश करेगी lऐसे में CAA को लेकर भाजपा जहां अपना स्टैंड पहले ही क्लियर कर चुकी है,तो वहीं विपक्षी दल लगातार CAA को लेकर,केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं l इस बीच सिख धर्म से ताल्लुक रखने वाले,एक शख्स का बयान,सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है lआखिर इस सिख ने CAA को लेकर ऐसा कौन सा बयान दिया? जिससे भारतीय जनता पार्टी का सीना चौड़ा हो गया और विपक्षी घबरा गए हैं l दरअसल,केंद्र सरकार ने साल 2019 में पास हुए कानून नागरिकता संशोधन अधिनियम को बीती,11 मार्च, 2024 को लागू कर दिया और नोटिफिकेशन जारी किया l

अधिसूचना जारी होते ही,यह कानून देश भर में लागू हो गया l संसद में ये कानून 4 साल पहले ही पास कर दिया गया था और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उसी समय मंजूरी भी दे दी थी l हालांकि अब कानून लागू होने के बाद,इसका विरोध किया जा रहा है l सीएए के विरोध में,अरविंद केजरीवाल ने,बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा था, “10 साल में बीजेपी वाले,कुछ अच्छा काम कर लेते,तो आज ये नहीं करना पड़ता l बीजेपी वालों से हमारे बच्चों को घर तो दिया नहीं जाता और पाकिस्तान के लोगों को यहां घर देंगे l ये देश के लिए बहुत ही खतरनाक फैसला है l पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वालों के लिए बीजेपी ने दरवाजे खोल दिए हैं l

फिलहाल यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है और सुनवाई हो रही है l इसी क्रम में सीएए पर गुरुद्वारा श्री अर्जन देव जी की गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष और अफगानी सिख एस प्रताप सिंह ने कहा,कि इससे समाधान निकलेगा l उन्होंने कहा, “जैसे ही 1990 के दशक में वहां (अफगानिस्तान में) सरकार बदली, हमने भारत की ओर पलायन करना शुरू कर दिया l विभाजन से पहले,भारतीय रहे हैं, लेकिन हमें अफगानी सिख का टैग मिला l जो लोग 1991 से यहां हैं,यहीं भारत में पैदा हुए हैं, उनके पास अब तक भारतीय पासपोर्ट या आधार कार्ड नहीं है l सीएए इन समस्याओं का समाधान करेगा l वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पाकिस्तानी घुसपैठिए वाले बयान पर उन्होंने कहा,“हम कानूनी तौर पर भारत में आए हैं l हमने सरकार से कुछ नहीं मांगा है,हम अपना काम कर रहे हैं l श्री अर्जन देव जी की गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष का यह बयान,निश्चित तौर पर विपक्ष को हिला देने के लिए काफी है और सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने के बीच भाजपा के लिए, बयान सिख समुदाय की तरफ से बीजेपी के लिए बड़े समर्थन का संकेत भी है l

Scroll to Top