उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं l इसको लेकर बीजेपी, सपा, कांग्रेस और बसपा समेत सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं l वहीं अखिलेश यादव के माफिया और मठाधीश वाले बयान के बाद,प्रदेश की राजनीति गरमा गई है l सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच जबानी हमलों का सिलसिला भी शुरू हो गया है l इसी बीच सपा मुखिया ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ‘भाषा से पहचानिए असली साधु महंत, साधु वेष में घूमते जग में धूर्त अनंत l इधर अखिलेश ने बयान दिया उधर भाजपा के किन शिफा सलाहों ने अखिलेश को तगड़ा जवाब दिया और अब इस जवाब की क्या मायने दूर तक जाएंगे? अखिलेश के इस बयान के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह और बीजेपी नेता नीरज सिंह ने हमला बोल दिया है l
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा,कि सपा मुखिया अखिलेश यादव कांग्रेस के मोहरा और राहुल गांधी के दरबारी बनने के बाद से भाषा की मर्यादा भूल गए हैं l केशव ने कहा कि अखिलेश की बयानबाजी से केवल संपूर्ण संत समाज का ही नहीं,बल्कि प्रदेश की 25 करोड़ की जनता का अपमान भी हो रहा है l इतना ही नहीं, उपमुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट के जरिये आगे कहा कि ऐसे बयान के लिए आप सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगे l आपकी भाषा ही सपा को समाप्त वादी पार्टी बनाएगी l वहीं रक्षा मंत्री के बेटे और बीजेपी नेता नीरज सिंह ने भी अखिलेश यादव को आड़े हाथों ले लिया है l बीजेपी नेता नीरज सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा,कि समाजवाद का चोला ओढ़े, घूम रहे जयचंद l संस्कार बोल रहे हैं, कौन है संत महंत l
इसके अलावा लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने भी इशारों-इशारों में सपा मुखिया पर जोरदार हमला बोल दिया है l BJP एमएलए राजेश्वर सिंह ने कहा कि जातिवाद की राजनीति लोकतंत्र के मस्तक पर सबसे बड़ा कलंक है और भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य की राह में सबसे बड़ी बाधा है l फिलहाल विधानसभा उपचुनाव से पहले अखिलेश के वार पर पलटवार करते हुए भाजपा के तमाम नेता अब एक साथ एक सुर में जवाब देने पर उतारू हो चुके हैं l केशव राजेश्वर सिंह और नीरज सिंह के बयान के बाद,अब अखिलेश का अगला पर वार क्या होगा ? यह भी बहुत जल्द सामने आ जाएगा l हालांकि इस बीच,अयोध्या में रेप पीड़िता का परिवार अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ भी पहुंचा था l जिसके बाद विधानसभा उपचुनाव के नजरिया से,अब यह मुद्दा भी तेजी के साथ उठना लाजमी है और इस मुद्दे पर योगी सरकार और कानून व्यवस्था को लेकर,अखिलेश का अगला वार क्या होगा ?यह भी जल्दी सामने आने वाला है l