व्हीलचेयर पर बैठा मासूम और सीधा सा दिखने वाला,यह शख्स हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है l फरियाद कर रहा है,कि मुझे बख्श दो l दरख्वास्त कर रहा है, अब ऐसा नहीं करूंगा l अब तक आप सोच रहे होंगे,कि आखिर कोई विकलांग कोई दिव्यांग व्यक्ति क्यों माफी मांग रहा है और किससे माफी मांग रहा है ? तो अब जरा इस मासूम से दिखने वाले शख्स की कहानी हम अपनी इस रिपोर्ट में आज आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले अब दिव्यांग दिखने वाले इस शख्स की हकीकत भी जान ही लीजिए l दरअसल,यह कोई दिव्यांग नहीं है बल्कि योगी की पुलिस ने इसके पैर बेकार कर दिए हैं l ऐसे कर्म की सजा योगी पुलिस ने दी है,जो अक्सर महिलाओं को दर्द झेलना पड़ता है और इसी दर्द से महिलाओं को बाहर निकालने के लिए योगी पुलिस उत्तर प्रदेश के हर चप्पे पर सक्रिय नजर आती है l
योगी पुलिस ने बुलडोजर पर फटकार खाने के बाद,भले ही जवाब देने के लिए बगले झांकी हो,लेकिन अपराधियों को अब व्हीलचेयर पर बैठाने का नया सिलसिला शुरू हो गया है l यह सिलसिला शुरू हुआ था,मुख्तार अंसारी से मौत से पहले l मुख्तार अंसारी भी अस्पताल में भर्ती हुए व्हीलचेयर पर बैठी हुई तस्वीरे मीडिया में जमकर वायरल हुई l लोगों ने प्रयास लगने शुरू कर दिए,कि योगी की सरकार चाहे अपराधी छोटा हो या बड़ा,उसे व्हीलचेयर पर बैठाने की दम रखती है l अब पूरा माजरा भी समझ ही लीजिए,दरअसल पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है तस्वीर आई हैं l कुशीनगर के पडरौना से l कॉलेज से लौट रही छात्राओं से छेड़खानी करने वाले शोहदों को पुलिस ने जेल भिजवा दिया l पुलिस का दावा है,कि घटना के बाद भागते समय शोहदों के पैर में चोटें आई थीं,जिससे वे चलने में असमर्थ हैं l पुलिस की ओर से जारी वीडियो में व्हीलचेयर पर आरोपी पहुंचे और कान पकड़कर दोबारा गलती नहीं करने की दुहाई दे रहे हैं l तुर्कपट्टी पुलिस को एसपी ने 15 हजार का पुरस्कार दिया है l प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी पडरौना ने मीडिया वालों की जानकारी दी को जानकारी दी l
देखें विडिओ
एसपी सिटी की माने तो शनिवार को तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो नाबालिग छात्राएं छुट्टी होने के बाद,कॉलेज से साइकिल से लौट रही थीं l कॉलेज से पीछा करते बाइक सवार सोहंग गांव निवासी साहिल अंसारी और इमरान अंसारी छात्राओं से छेड़खानी करने लगे और लाला गुरवलिया बाजार में साइकिल के सामने बाइक लगाकर छात्राओं को रोक लिया l शोहदे छात्राओं से अश्लील हरकत करने लगे l छात्राओं के शोर मचाने पर राहगीर और चौराहे के लोग पहुंचे तो शोहदे उन्हें धमकाने लगे l
नाराज लोगों ने शोहदों की धुनाई करते हुए पेड़ में बांध दिया था l पुलिस इस मामले में छात्रा केेे पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया l पुलिस का दावा है कि,दोनों आरोपी काफी दिनों से इलाके में सक्रिय थे और स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं से छींटाकशी कर रहे थे l
भागते समय पैर में चोटें आई
प्रेसवार्ता में एक आरोपी व्हीलचेयर पर और दूसरा पुलिसकर्मियों के सहारे पहुंचा l दोनों के एक-एक पैर में प्लास्टर लगा था l एसपी ने बताया मौके पर जब पुलिस पहुंची तो चकमा देकर भागने का प्रयास किया l भागते समय इनके पैर में चोटें आई है l दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया,जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है l फिलहाल मामला दूसरे धर्म के लोगों से जुड़ा हुआ है और इसी वजह से तमाम तरह की बातें भी उठ रही होगी ,लेकिन कानून व्यवस्था के नाम पर योगी का डंडा किस तरह से चलता है ? व्हीलचेयर पर बैठे इस शख्स की तस्वीर देखने के बाद आपको भी पता चल ही गया होगा l