इस समय भारतीय राजनीति में लोकसभा चुनाव 2024 के साथ-साथ नेताओं की तस्वीर और तकदीर भी धीमे-धीमे बदलती जा रही है l तकदीर की अगर बात करें,तो कहीं किसी नेता की तकदीर मजबूती के साथ आगे कदम बढ़ा रही है,तो कहीं बड़े से बड़े नेताओं की बोलती बंद नजर आ रही है l ऐसे में गांधी परिवार रायबरेली,अमेठी और पीलीभीत के इर्द-गिर्द तमाम उतार-चढ़ाव से उत्तर प्रदेश में बनते बिगड़ते,नए समीकरणों के साथ,नई राजनीति से गुजर रहा है l एक समय था,जब भारत जोड़ो यात्रा में पंजाब भ्रमण के दौरान वरुण को कांग्रेस में आने का ऑफर राहुल ने दिया था l लेकिन वरुण ने विचारधारा की बात कह कर,राहुल से किनारा साध लिया था l दूसरा वाक्या,अभी हाल ही में सामने आया l जब यह माना जा रहा था,कि 26 अप्रैल को राहुल गांधी अमेठी की सरजमी पर पैर रखेंगे और वायानाड के साथ-साथ,अमेठी से स्मृति का जवाब देंगे l लेकिन अभी वहां पर भी राहुल की दस्तक नहीं हुई,यह भी आवाज उठी की,रायबरेली से प्रियंका गांधी को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है l
लेकिन गांधी परिवार के इर्द-गिर्द घूम रही राजनीति किस ओर इशारा करती है ? यह तो बात की बात है lलेकिन अभी कुछ दिन पहले पीलीभीत की सीट पर,बीजेपी ने इस तरह से क्लाइमैक्स रखा की लग रहा था,कि वरुण गांधी की नाराजगी के चलते वरुण का टिकट 100% काट दिया जाएगा और वही हुआ भी l साथ-साथ यह भी कयास लगाए जा रहे थे,कि वरुण का टिकट कटने के बाद,यहां वरुण की लॉबी के विरोध का स्वर भी देखने को मिलेगे,लेकिन मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से टिकट मिलने के बाद,वरुण खामोश रहे l यानी वरुण की होल्डिंग स्थिति को लेकर भाजपा ने अपना कोई भी स्टैंड अभी तक नहीं लिया और मामला जस का तस चल रहा था था l लेकिन एक बार फिर,अमेठी से राहुल गांधी,रायबरेली से प्रियंका गांधी और गांधी परिवार के ही किसी अन्य सदस्य को प्रियंका के जवाब में उतारे जाने की अटकलो से एक नया अध्याय शुरू हो चुका है l अब खबर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है और वह चर्चा का विषय है,कि क्या प्रियंका के जवाब में बीजेपी ने पहले से ही वरुण गांधी को चुनावी मैदान में उतारने को लेकर अपनी प्लानिंग कर रखी थी l फिलहाल वरुण गांधी का पीलीभीत से टिकट कट जाने के बाद,वह रायबरेली से अपनी बहन प्रियंका के जवाब में उतरना नहीं चाहते हैं l
सूत्रों के मुताबिक,बीजेपी इंडिया गठबंधन को तगड़ा जवाब देने के लिए,फायर ब्रांड नेता और प्रियंका गांधी के चचेरे भाई को ही उनके जवाब में उतार कर l घर की लड़ाई का बेहतर फायदा उठाने की फिराक में है l आखिर यह सब कुछ क्यों चल रहा है ? यह सब जानने के लिए,जरा फ्लैशबैक में चलना होगा l दरअसल,अमेठी में गांधी परिवार से पुरुषों का बोलबाला रहा है lयानी की जहां एक तरफ राहुल के पिता राजीव गांधी अमेठी में अपना वर्चस्व कायम रखते थे,तो वही उनके बाद राहुल गांधी ने इस परंपरा को जीवित रखा और अगर बात वरुण गांधी की जाए तो,उनके पिता संजय गांधी भी अमेठी से सांसद रह चुके हैं lमतलब साफ है,कि अमेठी से गांधी परिवार के ही तीन दिग्गज राजीव,संजय और राहुल गांधी सांसद रहे हैं l
ठीक इसी तरह से रायबरेली की सीट पर देखा जाए तो,गांधी परिवार की स्त्रियों ने राज कायम रखा है l जिसमें इंदिरा गांधी,सोनिया गांधी और उनकी परंपरा को दोहराते हुए प्रियंका गांधी,यहां पर अपनी वर्चस्वों कायम रखने में हमेशा ही कामयाब रही है l इन सबके बीच एक बार फिर,उसी परंपरा को दोहराते हुए रायबरेली से प्रियंका गांधी को चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कांग्रेस परिवार और इंडिया गठबंधन कर रहा है l लेकिन 2019 के चुनाव में मोदी हवा में क्या अमेठी,क्या है रायबरेली इन सीटों पर गांधी परिवार का वर्चस्व धीमे-धीमे खत्म होता जा रहा था lलेकिन एक बार फिर,भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी ने जिस तरह से कांग्रेस में नई जान फूंकी है l उस मिली हुई नई जान को,बेजान करने के लिए,बीजेपी का यह तिलिस्म, जिसमें वह प्रियंका गांधी के जवाब में l,वरुण को उतारकर गांधी परिवार में सेंधमारी करने की कोशिश कर सकती है l तो वहीं अगर वरुण अपनी बहन प्रियंका गांधी का जवाब देने के लिए,रायबरेली से हाथ नहीं आजमाते हैं और बीजेपी को मना कर देते हैं,तो कहीं ना कहीं इंडिया गठबंधन या यूं कहे कि राहुल गांधी की विचारधारा और वरुण की विचारधारा गांधी परिवार के पक्ष में आ गई,तो बीजेपी के लिए उल्टी गिनती भी शुरू हो सकती है l