इस समय कोविद-19 टीके को लेकर उठे विवादके बीच,जहां अखिलेश यादव ने सत्ताधारी दल भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है,तो वही समाजवादी पार्टी बसपा और कांग्रेस इन सभी के लिए,बीजेपी की जनसभाएं भी अब मुसीबत की वजह बनती जा रही है l एक के बाद एक,धड़ाधड़ रेलियो में फायर ब्रांड नेता,योगी आदित्यनाथ,लगातार मुख्य विपक्षी दल,इंडिया गठबंधन और बसपा को निशाने पर ले रहे हैं l इस बीच बदायूं और अंवाला में अपनी जनसभाओ में योगी आदित्यनाथ ने सपा,बसपा और कांग्रेस तीनों पार्टियों को ही घेर लिया है l इस बार योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा ?l दरअसल,लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान अभी तक हो चुका है l
अब सभी की नजर तीसरे चरण के मतदान पर है l बदायूं लोकसभा सीट पर भी तीसरे चरण यानी 7 मई के दिन वोटिंग होनी है l इसी को लेकर इस सीट पर चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है l बता दें,कि बदायूं लोकसभा सीट यूपी की हॉट सीट बनी हुई है,क्योंकि यहां से समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव को चुनावी मैदान में उतारा है lदूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने भी बदायूं लोकसभा सीट से दुर्विजय सिंह शाक्य को अपना प्रत्याशी बनाया है l बहुजन समाज पार्टी ने भी मुस्लिम खां को चुनावी मैदान में उतारकर मुस्लिम चेहरे पर बड़ा दांव चला है lइसी चुनावी प्रचार के बीच,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद बदायूं आकर यहां भाजपा उम्मीदवार दुर्विजय सिंह शाक्य के लिए चुनावी प्रचार किया और जनसभा को भी संबोधित किया l बदायूं लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार दुर्विजय सिंह शाक्य के लिए चुनाव प्रचार करते हुए,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया l इस दौरान सीएम योगी ने सपा पर खूब हमले किए और शिवपाल सिंह यादव पर खूब तंज कसे l
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने,विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार करते हुए,कहा कि सत्ता से वंचित होने के बाद कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ऐसे तड़प रही है,जैसे बिन पानी मछली तड़पती है l मुख्य विपक्षी दल इंडिया गठबंधन पर आरोपो के तीर यही नहीं थमें,इसकी आग अंवाला तक भी पहुंची l मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आंवला में भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र कश्यप, बदायूं में दुर्विजय शाक्य और आगरा से पार्टी उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल के समर्थन में अलग-अलग चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया l एटा जिले की जलेसर विधानसभा सीट आगरा लोकसभा क्षेत्र में आती है,जहां बघेल के समर्थन में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा की l आंवला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दस वर्ष में बदले भारत की तस्वीर रखते हुए आदित्यनाथ ने दावा किया,कि सत्ता से वंचित होने के बाद सपा-कांग्रेस, बसपा के लोग ऐसे तड़प रहे हैं, जैसे बिन पानी मछली तड़पती है l आदित्यनाथ ने कहा, ”हम सपा, बसपा व कांग्रेस से 10 प्रश्न पूछना चाहते हैं l कांग्रेस को 60-65 वर्ष, सपा-बसपा ने प्रदेश में तीन से चार बार शासन किया,फिर भी उन्होंने समस्याएं पैदा कीं l
हम पूछना चाहते हैं,कि देश के सामने पहचान, सुरक्षा का संकट पैदा करने वाले कौन हैं? जहां एक तरफ अखिलेश यादव कोविद-19 टीके को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं,तो वहीं अब बीजेपी ने भी अपने हमलों को तेज कर दिया है l अब देखना यह है,कि बयानों के इस दौर में किस नेता के,किस बयान से,आम जनता पर कितना प्रभाव पड़ता है ?