India Junction News

अखिलेश ने क्यों की अपने ऑफिस में यह “हिडन मीटिंग”?खुल गया राज !

India Junction News Bureau

Author

Published: April 10, 2024 5:12 pm

जब से इंडिया गठबंधन बना है,तब से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार एक के बाद एक बैठक कर रहे हैं lउधर प्रत्याशियों को उतारने के मामले में कंफ्यूजन की स्थिति से गुजर रहे,अखिलेश यादव लगभग 8 सीटों पर अपने प्रत्याशी कई बार बदल चुके हैं l ताजा मामला मुरादाबाद सीट को लेकर उठा था ,जहां पर एसटी हसन के टिकट में फेर बदल किए जाने के बाद,बगावत के सुर दिखाई दिए थे l ऐसे में अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक बैठक की है lआखिर इस बैठक के क्या मायने हैं और सियासी खेल में अखिलेश अपने हुनर को दिखाने के लिए बैठक में क्या रणनीतियां बना रहे हैं ? दरअसल,मिशन-2024 को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के बीच बेहद अहम मुलाकात हुई है l

यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की l इस मुलाकात में यूपी में पूरी ताकत से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति बनी है l साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव की संयुक्त रैलियों को लेकर भी चर्चा हुई है l बैठक में कांग्रेस नेताओं ने अखिलेश यादव से अपने प्रत्याशी के पक्ष में रैली-रोड शो करने का भी निवेदन किया है l कांग्रेस ने सहारनपुर, अमरोहा, बुलंदशहर, मथुरा और गाजियाबाद में सपा मुखिया अखिलेश यादव का कार्यक्रम भी मांगा है l जल्द ही सपा मुखिया अखिलेश यादव कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में कार्यक्रमों की तारीख तय करेंगे l इंडिया गठबंधन की चुनावी रणनीति को लेकर यूपी के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में,कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की l इस बैठक में चुनावी रणनीति के साथ-साथ सभी संगठन एक-दूसरे के लिए मजबूती के साथ खड़े हों, इसको लेकर चर्चा हुई है l

यह भी पढ़ें :   तिरुपति मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य की एंट्री l साधु,महंतों को कही बड़ी बात

बैठक में आने वाले दिनों में संयुक्त रैलियों और बैठकों को लेकर भी बातचीत हुई है l यूपी में प्रभावी तरीके से किस तरह से चुनाव लड़ा जाए, इसको लेकर भी दोनों दलों के बीच चर्चा हुई है l सपा दफ्तर में हुई इस बैठक में सपा मुखिया अखिलेश यादव, राजेंद्र चौधरी, उदयवीर सिंह, यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय और कांग्रेस प्रदेश अजय राय बैठक में मौजूद थे l इस बैठक में रणनीतियों के रूप में,राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैलियों को लेकर बातचीत हुई है lसमाजवादी पार्टी की ओर से सहमति भी ले ली गई है lसहारनपुर, मुरादाबाद, अमरोहा सहित कई सीट पर सपा और कांग्रेस की संयुक्त रैलियां होंगी l इन रैलियों में राहुल,अखिलेश, प्रियंका, मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे बड़े नेताओं की संयुक्त रैलियां होंगी l

दरअसल,मोदी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश,या यूं कहें कि जाट लैंड में अपनी एंट्री करते हुए,जोरदार रैली की थी,जिसके जवाब में अखिलेश यादव ने एनडीए गठबंधन के साथ-साथ जयंत चौधरी का नाम लिए बिना,तमाम कटाक्ष किए थे l तब से यह माना जा रहा था,कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की एक भी संयुक्त रैली न होने से,गठबंधन के प्रत्याशियों की स्थिति,कमजोर हो सकती है lऐसे में इस बैठक का होना कहीं ना कहीं,इंडिया गठबंधन की अंदरूनी रणनीति को भी बयां कर रहा है l फिलहाल देखने वाली बात यह होगी,कि कभी समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के बीच दूरियों की दीवार को पाटने के बाद,अब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का अगला वार एनडीए गठबंधन पर क्या होता है ?

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top