India Junction News

कनाडा के मंदिरों में हमले आखिर क्यूँ चुप है AAP सरकार l

India Junction News Bureau

Author

Published: November 5, 2024 2:17 pm

आखिर इतने दंगो के बाद क्यूँ चुप है आप सरकार क्यूँ लगातार अपनी आँख बंद करने का ढोंग क्र रही है दरसल … पंजाब में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सरकार पर खालिस्तानियों को अपरोक्ष रूप से सपोर्ट करने का आरोप लगते रहे हैं l पर जिस तरह पंजाब सरकार लगातार कनाडा में खालिस्तानियों को लेकर हुई घटनाओं पर आंख मूंदे हुए है वो उन आरोपों की पुष्टि कर रहे हैं जो अब तक उन पर लगता रहा है l  पंजाब सरकार भारत-कनाडा विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार करती रही है. अब भारत और कनाडा को लेकर लगातार माहौल खराब हो रहा लेकिन इसके बावजूद  पंजाब सरकार की  समझ से परे है l जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस सरकार ने इस तरह कभी भी कट्टरपंथियों के आगे हाथ नहीं डाल थे l पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है l कनाडा में निज्जर हत्याकांड के बाद वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जिस तरह से अपनी राजनीति चमकाने के नाम पर लगातार भारत को टार्गेट कर रहे हैं, जिस तरह वहां हिंदुओं को बार-बार खालिस्तानी उग्रवादी टार्गेट कर रहे हैं उसके चलते एक बार फिर पंजाब अशांति की ओर जा सकता है l

पिछले महीने इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर की माने तो पंजाब सरकार के कुछ मंत्रियों ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, हालांकि एक ने कहा कि पार्टी ने इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है l आम आदमी पार्टी के नेता सिर्फ शर्त पर कुछ बयान दिए की उसका नाम बहर नही आना चाहिए l उन्होंने अपने बयाँ में कहा की  हम देश की संप्रभुता, एकता और सुरक्षा के लिए खड़े हैं l भारत ने प्रतिक्रिया देकर सही किया है. हमें पता है कि ट्रूडो ऐसा क्यों कर रहे हैं l वो घरेलू मोर्चे पर लगातार फेल हो रहे हैं l बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवा और कनाडा में बढ़ती अपराध दर जैसे मुद्दों पर कुछ नहीं कर सकने के चलते वो एक समुदाय को संतुष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं l आप नेता ने कहा उनकी पार्टी केंद्र के कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित करने के निर्णय के साथ खड़ी है , पर कोई भी खुलकर बोलने को नहीं तैयार है. यही कारण है की अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानी आतंकवादियों से सांठगाठ के कवि कुमार विश्वास से लेकर आतंकवादी गुरुपतवंत पन्नू तक के आरोप सही लगने हैं l

यह भी पढ़ें :   रायबरेली में जाग गई उठी कांग्रेस,प्रियंका का बेसब्री से इंतजार !

सवाल उठता है कि जब पंजाब में रही कांग्रेस सरकार और पंजाब की स्थानीय सीपीआई इकाई दोनों हमेशा से जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ बयान देते रहे हैं तो फिर आम आदमी इस संबंध में क्यों मुंह छिपा रही है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अब वरिष्ठ भाजपा नेता अमरिंदर सिंह हमेशा से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर पर भारत-कनाडा संबंधों को बर्बाद करने का आरोप लगाते रहे हैं. जब वो पंजाब में कांग्रेस सरकार के मुखिया तब भी उनके विचार में कोई अंतर नहीं था l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top