India Junction News

बीजेपी के लिए,पश्चिमी उत्तर प्रदेश इतना जरूरी क्यों ?

India Junction News Bureau

Author

Published: April 10, 2024 5:24 pm

पिछले लोकसभा चुनाव की तरह ही,इस चुनाव में भी चुनावी रैलियों का आगाज,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी यूपी से शुरू किया है l इससे अंदाजा लगाया जा सकता है,कि बीजेपी के लिए पश्चिमी यूपी कितना अहम है l बीजेपी यूपी में मिशन 80 के तहत अपनी तैयारियां कर रही है। पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह जैसे दिग्गज नेताओं ने सहयोगी दलों के साथ रैलियां भी शुरू कर दी है l इन रैलियों में बीजेपी के सहयोगी दल,खासकर राष्ट्रीय लोकदल भी पूरे दमखम से जुटा है l जयंत चौधरी भी एनडीए प्रत्याशी को जिताने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं l जयन्त पीएम मोदी,अमित शाह जैसे बीजेपी के स्टार प्रचारकों के साथ मंच साझा करते नजर आ रहे हैं l वहीं इंडिया एलाइंस चुनावी रैलियों में भी सुस्त दिखाई दे रहा है l अभी तक चुनाव के मद्देनजर इंडिया एलाइंस की पश्चिमी यूपी में एक भी संयुक्त रैली नहीं हुई है lलोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है l यूपी में सात चरणों में होने वाले चुनाव के लिए,19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी l

इस चरण में पश्चिमी यूपी की कई सीटें शामिल है l इसको लेकर एनडीए और इंडिया एलाइंस ने अपनी तैयारियों को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है l 2019 में सपा के साथ चुनाव लड़ने वाली,बसपा भी एकला चलो की राह पर चलकर,एक बार बड़ा खेल करने की तैयारी में हैं l मोदी की जनसभाओं के कटाक्ष करते हुए,अखिलेश ने कहा,कि पश्चिमी यूपी समाचार भर के लिए बचा है,सच में नहीं। भाजपा पश्चिमी यूपी में हार मान चुकी है l साथ ही उन्होंने कहा,कि 24 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की बोहनी ख़राब हो जाएगी l सपा मुखिया अखिलेश यादव ने,अपने बयान में बिना जयंत चौधरी का नाम लिए बीजेपी गठबंधन पर जमकर हमला बोला है l लेकिन हकीकत इससे कही अलग है l दरअसल राष्ट्रीय लोकदल का,पश्चिमी यूपी में खासा प्रभाव है l

यह भी पढ़ें :   भरी सभा में मोदी ने पकड़ा योगी का हाथ !

बीजेपी ने किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर,न केवल किसानों के मन में बहुत हद तक अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है, बल्कि राष्ट्रीय लोकदल को भी सपा गठबंधन से तोड़ लिया है l मतलब साफ है,कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जिस बीजेपी की जड़े कमजोर हुआ करती थी l आज इंडिया गठबंधन का अहमसा साथी जयंत चौधरी तोड़ लेने के बाद,भाजपा पूरी मजबूती के साथ,पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उतर चुकी है l शायद यही वजह है,कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेलिया का शंखनाद पश्चिमी यूपी से ही हुआ है l अब ऐसे में,देखना यह होगा की,जाट नेता जयंत चौधरी के आने के बाद,भारतीय जनता पार्टी की अगली तस्वीरलोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने के बाद,क्या बनती है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन को पाने में,भारतीय जनता पार्टी इस हद तक कामयाब हो पाती है ?

Scroll to Top