India Junction News

क्यों हार जाएगी बीजेपी ?अखिलेश ने कर दिया खुलासा !

India Junction News Bureau

Author

Published: May 17, 2024 5:13 pm

इस समय लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान तमाम तरह के वक्तव्य सामने आ रहे हैं उनमें से जैसे ही अरविंद केजरीवाल लखनऊ पर पहुंचे उन्होंने अपना एक बयान देकर राजनीतिक गलियां में घमासान मचा दिया दर्शन को जब बयान जुड़ा हुआ था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने को लेकर यह बयान अभी मीडिया की सुर्खियों में बने हुआ था कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्सपायर एक ऐसा बयान जारी किया जिससे न सिर्फ बीजेपी की नींद उड़ गई बल्कि अभी योगी आदित्यनाथ को भी सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा अखिलेश की बयान पर दरअसल l

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनाव बाद पद से हटाए जाने के दावे पर पहली प्रतिक्रिया दी है l आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल संग प्रेस वार्ता के बाद ,सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अखिलेश ने बड़ा दावा किया l उन्होंने लिखा- BJP अपनों के ही ख़िलाफ़ साज़िश रचकर किसी का रास्ता साफ़ करने के लिए काम कर रही है, न कि देश के भले के लिए, इसीलिए BJP को चुनाव में हराकर हटाना है. सपा प्रमुख ने लिखा- BJP उप्र की अपनी ही सरकार का मुख्यमंत्री बदलने का षड्यंत्र कर रही है. भाजपाई किसी के सगे नहीं हैं, इसीलिए BJP को चुनाव में हराकर हटाना है l एक्स पर अखिलेश ने लिखा- इंडिया गठबंधन की संयुक्त पुकार मिलकर BJP को करना है,बाहर लखनऊ में ‘आप व सपा’ के राष्ट्रीय नेतृत्व की उपस्थिति में इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में इस बात पर फिर से जोर दिया गया ,संविधान बचाकर ही आरक्षण बचाया जा सकता है, इसीलिए संविधान विरोधी BJP को चुनाव में हराकर हटाना है l

यह भी पढ़ें :   बीजेपी पूर्व केंद्रीय मंत्री को मिला बीजेपी से नोटिस!

अखिलेश ने लिखा कि जब BJP कहती है,कि हमारी 400 पार सीटें आएंगी तो उनका मतलब होता है, कुल 543 सीटों में से जो सीटें 400 के पार मतलब 143 सीट हैं, हम उतनी जीत सकते हैं.सपा प्रमुख ने लिखा- ⁠BJP की केवल दिल्ली, पंजाब और यूपी में ही कुल मिलाकर 99 सीट जा रही हैं l ‘99’ का ये आँकड़ा ‘डबल इंजन को डबल नाइन’ का झटका देने वाला है l BJP निन्यानवे के इस चुनावी फेर में फँस कर बुरी तरह हार रही है l पूरे देश की 140 करोड़ जनता, BJP को 140 सीटों के लिए तरसा देगी l उन्होंने लिखा- 4 जून के बाद,BJP झूठ का विश्वविद्यालय नहीं, झूठ का ‘ब्रह्मांड विद्यालय’ खोलेगी. उनके पास चांसलर पहले से है, और डीन भी, बस यही काम है जिसमें BJP सफल हो सकती है l
अखिलेश ने लिखा,कि ⁠BJP झूठे मुक़दमे लगाने वालों की गैंग है. BJP परिवार और समाज बाँटनेवाला गिरोह है l इसीलिए जन विरोधी विघटनकारी BJP को चुनाव में हराकर हटाना है. चार चरणों के बाद,BJP चारों खाने चित्त हो गये हैं l बाक़ी तीन चरणों में इनका सफ़ाया हो जाएगा l महंगाई-बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार से जनता को दुख-दर्द देनवाली BJP को हटाना है l इस समय विपक्ष के पास पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यकों को लेकर तमाम, मुद्दे तो है ही,साथ-साथ अरविंद केजरीवाल के रोड शो के दौरान उठी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आवाज, कहीं ना कहीं एक नया मुद्दा बनती जा रही है…..

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top