India Junction News

क्या अखिलेश और शिवपाल,फिर से हो जाएंगे अलग ?

India Junction News Bureau

Author

Published: July 25, 2024 7:42 pm

लोकसभा चुनाव में 37 सीटों को जीतने और देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद,अखिलेश का आत्मविश्वास बढ़-चढ़कर बोल रहा है l इस समय उपचुनाव की तैयारी और बीजेपी में चल रही अंदरूनी घमासान के बीच,अखिलेश के बयान,एक के बाद एक करके,सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं l इस बीच अखिलेश का एक बयान फिर सुर्खियों में आ गया है और इस बयान में शिवपाल को लेकर अखिलेश ने क्या कहा ?कौन सा बड़ा खुलासा किया ? lदरअसल ,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर बड़ा दावा किया है l

उनके इस दावे से संकेत मिल रहे हैं कि उनके चाचा और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे l अखिलेश ने यह संकेत देश के एकप्रतिष्ठित,राष्ट्रीय चैनल के सम्मेलन में दिए llलोकसभा चुनाव में यादव समाज से सिर्फ अपने परिवार को टिकट देने के विपक्ष के आरोप पर,कन्नौज सांसद ने कहा कि,बीजेपी के पास परिवार ही नहीं था वो किसको लड़ाते ? यह बात मैंने चुनाव में भी कही थी l मैंने यह भी कहा था,कि विधानसभा चुनाव में परिवार का कोई नहीं लड़ेगा l मैं लड़ सकता हूं,ज्यादा लोगों को लड़ाऊंगा मैं l अखिलेश यादव ने कहा,कि 2027 में हमारी पार्टी की सरकार जरूर बनेगी l शिखर सम्मेलन में अखिलेश ने यह भी कहा,कि भारतीय जनता पार्टी में कलह चल रही l दिल्ली और लखनऊ के इंजन टकरा रहे हैं l

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा,कि इन्होंने राज्य की स्थिति खराब कर दी है lकांग्रेस से अलायंस के सवाल पर अखिलेश ने कहा,कि यह गठबंधन जारी रहेगा और अभी किसी और के इसमें शामिल होने की संभावना नहीं है l राम मंदिर दर्शन करने जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा,कि जब भगवान बुलाएंगे तब चला जाऊंगा l मैं चुनाव में 2-3 बार अयोध्या गया था l केंद्र में बीजेपी नीत राजग सरकार के संदर्भ में अखिलेश ने कहा कि ‘सरकार चलने वाली नहीं है l अब गिरने वाली है l इसके साथ ही अखिलेश ने बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से जुड़े ऑफर पर कहा,कि ये चलता रहेगा l अभी तो विंटर ऑफर भी आएगा l वो सोच कर मुस्कुराते होंगे कि कोई तो है जो उनकी मदद करने वाला है l इस सम्मेलन में साफ तौर पर परिवारवाद को लेकर उठ रही उंगलियां के जवाब में अखिलेश नहीं है साफ कर दिया है कि 2027 में परिवार के कम लोगों को विधानसभा चुनाव में लगाया जाएगा जबकि बाहर के लोगों को ज्यादा मौका दिया जाएगा l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top