India Junction News

योगी ने कर ही दिया,दोनों डिप्टी सीएम पर अब सीधा वार!

India Junction News Bureau

Author

Published: July 19, 2024 7:21 pm

इस समय उत्तर प्रदेश की राजनीति में खास तौर से अगर बीजेपी की बात की जाए,तो बाबा की बुलडोजर सरकार पर,खुद के ही साथी बुलडोजर चलाने की फिराक में है और अपने इन्हीं साथियों को दूर करने के लिए,योगी बाबा अब फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं l साथ के सहयोगी डिप्टी सीएम परोक्ष रूप से योगी पर निशाना साध रहे हैं,तो वहीं अब योगी ने भी इन दोनों ही सहयोगियों को जोर का झटका धीमे से दिया है l क्या है,योगी का वह झटका ?


दरअसल योगी के यह स्पेशल 30 वह मंत्री है,जो उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की 10 सीटों पर कमान संभालेंगे l सूर्य प्रताप शाही से लेकर,जयवीर सिंह और न जाने कौन-कौन से बड़े मंत्री,योगी के चहते सिपहसालार की लिस्ट में शामिल है,तो वही अब आप खुद ही समझ गए होंगे,कि आखिर दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक का नाम क्यों नहीं ? तो इस खबर पर से पड़ी धूल को अब हटा ही देते हैं l


दरअसल,उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी ईकाई में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है l ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं l इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर 30 मंत्रियों की एक टीम बनाई है, जिसमें प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम नहीं हैं l यानी कि सीएम योगी की इस टीम में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को शामिल नहीं किया गया है l सीएम योगी के स्पेशल 30 को यूपी के 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की जिम्मेदारी दी गई है l सीएम ने अपने स्पेशल 30 के जरिए यूपी में होने वाले उपचुनाव के जीतने की रणनीति बनाएंगे l

यह भी पढ़ें :   राजनाथ ने दिया तगड़ा जवाब,विपक्ष की बोलती बंद !


बीते मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की l इस दौरान प्रदेश में संगठन की जानकारी दी l केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर भी कहा था,कि जो कार्यकर्ता का दर्द है,वो मेरा दर्द है l इस बीच सीएम योगी ने मंत्रियों की बैठक बुलाई थी l वहीं बीजेपी में चल रहे टेंशन को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर निशाना साधा था l ऐसे में विधानसभा उपचुनाव को लेकर,अहम जिम्मेदारी 30 मंत्रियों के दल को देकर,योगी ने साफ तौर पर दोनों ही डिप्टी सीएम को हिला कर रख दिया है l निश्चित तौर पर,अब यह बवाल एक बड़ा घमासान बनने की तरफ आगे बढ़ेगा और विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा भी हाथ लग जाएगा ll

Scroll to Top