India Junction News

योगी ने उठा लिया बड़ा कदम,सपा के लिए बढ़ गई दिक्कत !

India Junction News Bureau

Author

Published: May 25, 2024 6:30 pm

इंडिया गठबंधन का मुख्य घटक दल समाजवादी पार्टी अपने शासनकाल में,जहां एक तरफ मुसलमान को दिए गए आरक्षण को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहा है,तो वही योगी सरकार अब एक ऐसा कदम उठाने जा रही है,जो जहां हिंदुत्व का एक कार्ड होगा, तो वहीं अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट मुसलमान को ओबीसी कोटे के मिलने वाले आरक्षण की आवाज बुलंद करने वाली समाजवादी पार्टी के लिए एक ब्रेक भी होगा l आखिर योगी सरकार ने ऐसा क्या कदम बढ़ाया है ? जिससे हिंदू तो उनकी तरफ आकर्षित होंगे l लेकिन इंडिया गठबंधन और मुसलमान के लिए परेशानी का सबब योगी का यह निर्णय बन सकता है l

योगी का यह निर्णय क्या है ?दरअसल योगी सरकार यूपी में ओबीसी कोटे में मुसलमानों को दिए जा रहे आरक्षण की समीक्षा कर सकती है l दावा यह भी किया जा रहा है,कि यूपी में 24 से ज्यादा मुस्लिम जातियों को ओबीसी कोटे में आरक्षण मिलता है l सूत्रों के मुताबिक सपा सरकार में इसके लिए नियम बनाये गए थे l जिसकी समीक्षा की जा सकती है l सूत्रों के अनुसार इस कवायद के तहत यह पता किया जाएगा,कि मुसलमानों को आखिरकार किस नियम-व्यवस्था के तहत ओबीसी कोटे में आरक्षण दिया जा रहा है l खबर के मुताबिक यूपी में ओबीसी को जो 27 फीसद आरक्षण दिया जाता है l उसमें मुस्लिमों की लगभग दो दर्जन जातियों को पिछड़ों के कोटे में रिजर्वेशन दिया जाता था l ऐसे में इस बात की जाँच की जाएगी,कि ये आरक्षण क्यों और कैसे दिया जाता था ?सूत्रों के मुताबिक सपा सरकार में इस तरह की व्यवस्था की गई थी l उसमें कई मुस्लिम जातियों को शामिल किया गया था l बीजेपी का दावा है,कि नियमों के विरुद्ध जाकर ये व्यवस्था की गई थी

यह भी पढ़ें :   मायावती ने किया 45 प्रत्याशियों का एलान !

,जिसके बाद अब इस मामले की गहराई के पड़ताल शुरू की जाएगी,कि ये नियम कैसे बना और इसे कैसे लागू किया जा रहा है ? इसके बाद सरकार की ओर से जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं l यूपी सरकार का पिछड़ा कल्याण बोर्ड इसकी जानकारी जुटा रहा है और सरकार की ओर से ये आदेश दिए गए हैं,कि पूरी बारीकियां इस रिजर्वेशन की और इसे दिए जाने से लेकर आज तक कितने लोगों को इस आरक्षण का लाभ मिला है ? कितनी जातियों को इसका लाभ मिला है l इसका सारा डेटा जुटाकर सरकार को दिया जाए l जिसके बाद इसकी समीक्षा की जा सकती है l

यूपी सरकार का ये कदम ऐसे समय अहम हो जाता है l जब चुनाव के बीच विपक्षी दल लगातार आरोप लगा रहे हैं कि अगर बीजेपी की सरकार फिर सत्ता में आई तो,आरक्षण को खत्म किया जा सकता है,वहीं बीजेपी लगातार विपक्षी दलों पर पिछड़ों के आरक्षण में कटौती करके मुस्लिमों को आरक्षण दिए जाने की बात कह रही है l ऐसे में सपा शासन काल में दिए गए इस निर्णय को अगर सरकार पलटती है,तो अपने ऊपर लगने वाले आरोप को भी जिसमें इंडिया गठबंधन लगातार यह कह रहा है कि आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा l अब योगी आदित्यनाथ पूरी मौका मिल गया है,इंडिया गठबंधन के उस कटाक्ष का और पिछड़ा वर्ग को अपने साथ लाने का l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top