India Junction News

फरेब वाली दूकान पर योगी की स्ट्राइक !

India Junction News Bureau

Author

Published: July 20, 2024 5:50 pm

इधर सावन का महीना नजदीक आता जा रहा है l 22 तारीख को सावन का पहला सोमवार है,लेकिन इसी सोमवार से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में कावड़ यात्रा को लेकर ही घमासान मचना शुरू हो चुका है l जहां एक तरफ योगी आदित्यनाथ ने कावड़ यात्रा के दौरान पड़ने वाली दुकानों के दुकानदारों को यह हिदायत दी है,कि अपनी दुकान पर दुकानदारों को अपना नाम लिखना होगा l जिसका संदेश साफ तौर पर जा रहा है,कि नाम के साथ-साथ इंसान की जात और धर्म भी सामने आ जाएगा l इसको लेकर जहां एक तरफ तमाम विपक्षी दल योगी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं,तो वहीं खुद की योगी सरकार का ही समर्थन करने वाले कई मंत्री भी इस मुद्दे को हवा दे रहे हैं l इस मुद्दे को लेकर जहां एक तरफ अखिलेश यादव ने बीते दो दिन पहले कोर्ट से इस मामले में स्वत संज्ञान लिए जाने की बात कही,तो वहीं मायावती ने भी योगी के इस फरमान को गलत ठहराया था l तब से लेकर अब तक,तमाम सवाल उठते ही जा रहे हैं l विपक्षी दल अब यह सवाल भी उठा रहे हैं,कि क्या यूपी में मुसलमान से भेदभाव किया जा रहा है ?

दरअसल इस मामले में सवाल यह उठाया गया है,की पटरी दुकानदारों को अगर अपना नाम लिखना होगा,तो अब तक ऐसा क्यों नहीं किया जा रहा था ? कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इसका पहले से ही विरोध कर चुकी है l यूपी में अब यूपी के बाद अब मध्य प्रदेश में भी एक विधायक ने CM मोहन यादव को पत्र लिखा है l इन सबके बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज भी मैदान में उतर गए हैं l उन्होंने बोला कि,अगर आप सही है तो मलिक को नाम लिखने में क्या दिक्कत है ? इस बीच खबरें यह भी आ रही है,कि सांसद निशिकांत ने सरकार के बनाए गए नियम को सही ठहराया है lउन्होंने कहा,कि अगर पुरानी सरकार में नियम बनाए गए थे,तो पालन करने में दिक्कत आखिर किस तरह से और क्यों हो रही है? वही योगी सरकार का मानना है,कि फरेब वाली दुकान पर एक सर्जिकल स्ट्राइक चलाई जा रही है l

यह भी पढ़ें :   अखिलेश ने योगी को कहा मठाधीश l एक हो गए,साधु-संत lअब अखिलेश की नहीं खैर

योगी सरकार का तर्क यह भी है,की देवी देवताओं के नाम पर तमाम मुस्लिम दुकान चलाते हैं l जो आस्था की दृष्टिकोण से,गलत समान,हिंदू धर्म के लोगों को बेच देते हैं l यह कोई नया मामला नहीं है,इससे पहले भी मनमोहन सरकार में ऐसे फैसले लिए गए थे l योगी सरकार का दूसरा तर्क यह भी है,की आस्था का सवाल है l नाम ही पहचान होना चाहिए l साथ ही उन दुकानदारों को अपनी पहचान बताने के लिए लाइसेंस भी रखना जरूरी होगा lअगर कोई दुकानदार गलत सामान बेचने की कोशिश करता है,या फिर नाम छुपाने की कोशिश करता है,तो उस पर तगड़ी कार्रवाई की जाएगी l फिलहाल केंद्र में बैठी मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कावड़ियों को लेकर,इस समय दुकानदारों पर काफी सख्त नजर आ रहे हैं l मतलब साफ है कि जिस हिंदुत्व के बल पर भाजपा की सरकार,केंद्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक में बनी हुई है l वैसे में हिंदुओं की आस्था का सम्मान रखने के लिए,यह फैसला लिया जाना बेहद जरूरी भी था l अब ऐसे में भले ही विपक्षी दल मोदी और योगी सरकार पर सवाल उठा रहे हो,लेकिन इस फैसले से कावड़ियों में खुशी की लहर है l

विज्ञापन

विज्ञापन

Scroll to Top