उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री व सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों को लेकर आए दिन चर्चाओं में रहते हैं। ओपी राजभर एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। लेकिन इस बार ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश की पार्टी समाजवादी को लेकर कौन सा बड़ा खुलासा किया और यह खुलासा किसी बड़े नेता के जेल जाने के प्रकरण से जुड़ा हुआ है? इस बार सुभासपा मुखिया ने सपा के कद्दावर नेता आजम खान को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोल दिया है l राजभर ने कहा कि आजम खान की आज की स्थिति के लिए समाजवादी पार्टी जिम्मेदार है l साथ ही अखिलेश यादव पर आजम खान को किनारे लगाने का आरोप लगाया है l
उन्होंने कहा,कि अखिलेश ने मुझे आजम खान से मिलने सीतापुर जाने से मना कर दिया था l दरअसल सपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान लंबे समय से जेल में बंद हैं l सपा नेता के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है l इसी बीच योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर आजम खान के गढ़ कहे जाने वाले रामपुर पहुंचे थे l जहां राजभर ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला हैl ओपी राजभर ने कहा,कि आजम खान जिस मामले में जेल में हैं,उस मामले में सपा ने उनको फंसाया है l सपा ने अगर कानून के दायरे में रहकर काम किया होता,तो आज आजम खान जेल में नहीं होते l इतना ही नहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा,ओपी राजभर ने कहा,कि जब मैं आजम खान से मिलने सीतापुर जेल जा रहा था तब अखिलेश यादव ने मुझे जाने से मना कर दिया था l
राजभर ने बताया कि अखिलेश ने उनसे कहा कि आप वहां मिलने मत जाइए,क्योंकि हम आजम खान को किनारे लगा रहे हैं और आप उनको बढ़ाने जा रहे हैं l राजभर ने बताया कि,मैं उस समय अखिलेश यादव के साथ था l इसके साथ ही राजभर ने कहा,कि आजम कद्दावर नेता थे लेकिन कभी उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया l सिर्फ इस्तेमाल किया और उनकी कौम का वोट लिया,लेकिन जब हिस्सेदारी की बात आई तो सपा ने हिस्सेदारी नहीं दी l कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर यही नहीं रुके, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर एक के बाद के जोरदार हमला बोला है l राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव को गुलाम नेता चाहिए, जो बोले नहीं, गूंगा रहे, बहरा रहे और अखिलेश जो बोले उसी को सही बताए l ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश अगर चाहते तो मुसलमानों को हिस्सा दिए होते l एक भर्ती नहीं किए जिसमें मुसलमानों को भर्ती किये हो l उन्होंने कहा,कि 4 बार सपा सरकार रही है l एक यूनिवर्सिटी खोलकर मदरसा को अटैक नहीं किया है l अखिलेश ने अपनी सरकार में माध्यमिक मदरसा बोर्ड बना दिया होता l ओमप्रकाश राजभर के इस खुलासे के बाद,अखिलेश की बेचैनी और परेशानी दोनों बढ़ गई है l इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य,नीरज सिंह और राजेश्वर सिंह ने भी अखिलेश को साधु-संतों वाले बयान पर घेर लिया था l अब ऐसे में अखिलेश विधानसभा उपचुनाव से पहले चौतरफा दबाव भी महसूस कर रहे और आने वाले समय में ओमप्रकाश राजभर के इस बड़े बयान के क्या मायने निकाले जाएंगे ? यह भी अखिलेश बेहतर समझ गए हैं l