उत्तर प्रदेश में शिक्षकों को लेकर लगातार कहीं ना कहीं धरना और प्रदर्शनों की बात सामने आती रही है l इससे पहले भी,शिक्षक भर्ती मामले में सरकार,कोर्ट और शिक्षकों के बीच में कानूनी पेच फंसने की वजह से,तमाम शिक्षक अभ्यर्थी परेशानी की दौर से गुजर रहे थे l एक बार फिर शिक्षकों का गुस्सा बेसिक शिक्षा निदेशालय पर निकला है l दरअसल साल 2016 में उत्तर प्रदेश सरकार ने 12460 शिक्षक पदों पर भर्तियां निकाली थी l मेरिट के आधार पर ,5500 शिक्षकों को 1 जुलाई और 7 जुलाई 2024 को जॉइनिंग लेटर भी दे दिया गया था,लेकिन शिक्षक इस बात से परेशान हो रहे हैं,की दो महीनो से विद्यालय आवंटन होने के बाद भी विद्यालय आवंटन लेटर को लेकर,नवनियुक्त शिक्षक परेशान घूम रहे हैं,लेकिन जॉइनिंग लेटर मिलने और नया कॉलेज आवंटन होने के बाद भी,अपनी मांगों को पूरा होती ना देख,नवनियुक्त शिक्षकों ने,बेसिक शिक्षा निदेशालय पर जमकर प्रदर्शन किया l शिक्षकों को कहना है,कि डॉक्यूमेंट विभाग में जमा होने के कारण,वह नौकरी नहीं कर पा रहे हैं l जिसकी वजह से,वह दर-दर भटकने को मजबूर है l
फिलहाल नवनियुक्त शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव कर,प्रदर्शन तो कर दिया,लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 सिर पर है l ऐसे में इन शिक्षकों की जॉइनिंग और आवंटन को लेकर जो,स्थिति लगातार बनती जा रही है l उससे कहीं ना कहीं,शिक्षक परेशानी से गुजर रहे हैं और ऐसे में अगर इन शिक्षकों का गुस्सा सरकार की मंशा पर फूटता है,तो कहीं ना कहीं यह नव नियुक्त युवा शिक्षक इस लोकसभा चुनाव 2024 में सरकार के लिए मुसीबत का सबब भी बन सकते हैं l