लखनऊ के फैजाबाद रोड पर बने अकबरनगर में अवैध निर्माण तोड़े जाने की कार्रवाई LDA,पिछले लगभग 1 महीने से लगातार कर रहा है l यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की जा रही है,लेकिन कल इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान,उस समय स्थानीय प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ा,जब तकरीबन शाम4:00 बजे, 4 मंजिला इमारत गिरने की सूचना से अफवाह फैल गई l यहां के रहने वाले लोगों ने,इमारत गिरने से कई लोगों की मौत की अफवाह फैलाई l अफवाह फैलने के बाद पुलिस प्रशासन पर जमकर पत्थर बाजी की गई l पत्थर बाजी में पुलिस की दो गाड़ियां और LDA का पोकलैंड क्षतिग्रस्त हो गया lइस मामले में एलडीए की तरफ से संजीव कुमार ने महानगर कोतवाली में साथ रामसर और सैकड़ो अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है lआईपीसी की धारा 147,186,336 332 ,353,427 और सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम की धारा 2 और 3 और दंड विधि अधिनियम की धारा 7 के तहत एफआईआर की गई है l इस मामले में जिन लोगों के नाम से रिपोर्ट की गई है l उसमें हबीदुल,अरशद वारसी,मोहम्मद नौशाद, फैसल अहमद, मोहम्मद साहब खान,आदिल,इश्तियाक रेहान अली,समेत सैकड़ो की भीड़ पर भी FIR की गई है lअफवाह के बाद,कल हुए इस बवाल को लेकर,इंडिया जंक्शन की टीम ने ग्राउंड रिपोर्टिंग के जरिए,जाना कि आखिर किस तरह से अफवाह फैली और उस अफवाह के बाद,पत्थरबाजी को कैसे अंजाम दिया गया ?
आखिर अकबरनगर में अब क्यों हुई पत्थर बाजी ? क्या है असली वजह !
India Junction News Bureau
Author