महाराष्ट्र में NDA में सीट शेयरिंग को लेकर मैराथन मीटिंग्स का दौर जारी है. किस सीट से किसे उतारा जाए और किस खेमे को कितनी सीटें आवंटित की जाएं, इस पर मंथन चल रहा है. महाराष्ट्र में शिंदे गुट और अजित गुट सीटों को लेकर अपने-अपने दावे कर रहे हैं. इसी बीच उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बड़ा ऑफर देते हुए बीजेपी छोड़कर MVA में आने और चुनाव लड़ने के लिए न्योता दिया बीजेपी की पहली लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम शामिल नहीं है. इसे लेकर उद्धव गुट ने कई बार अपने बयानों से बीजेपी पर निशाना साधा है. इस बीच शिवसेना (UBT) अध्यक्ष का एक वीडियो सामने आया है जहां वो नितिन गडकरी को खुला ऑफर देते हुए नजर आ रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने धाराशिव में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘नितिन जी छोड़िए बीजेपी… इस्तीफा दीजिए, खड़े रहिए… हम आपको महाविकास अघाड़ी से जिताकर दिखाते हैं.’ इसके आगे बीजेपी को चेतावनी देते हुए ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र कभी दिल्ली के सामने नहीं झुका है
. आगरा में औरंगजेब के सामने छत्रपति शिवाजी महाराज भी नही झुके थे. शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने हाल ही में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी की 195 उम्मीदवारों की पहली सूची से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बाहर करने पर हैरानी जताई. नागपुर लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे नितिन गडकरी 2014 से भारतीय राजनीति में एक प्रमुख व्यक्ति रहे हैं. बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “विपक्षी दलों को खत्म करने की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ‘जुमला’ (फर्जी वादे) का नाम बदलकर ‘गारंटी’ कर दिया जाना चाहिए.” उद्धव ठाकरे की टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब NDA में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए महायुती की तरफ से अभी सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीरें साफ नहीं है.ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव और सीट शेयरिंग पर क्या चर्चा होती है ये मीटिंग के बाद ही पता चल पायेगा.